×

SC ने हार्दिक पटेल मामले में सजा के निलंबन पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील की थी जिसमें उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार किया है।

Aditya Mishra
Published on: 2 April 2019 11:32 AM IST
SC ने हार्दिक पटेल मामले में सजा के निलंबन पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील की थी जिसमें उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार किया है।

कोर्ट ने कहा कि इस पर तत्काल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय की है। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित करने की याचिका को रद्द कर दिया था।

पीपल्स रिप्रजेंटेटिव ऐक्ट, 1951 के मुताबिक हार्दिक पटेल अपनी सजा के कारण इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इस कानून के तहत दो साल या इससे अधिक की सजा पाए नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे 25 साल के हार्दिक पटेल ने 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने के बाद जामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें...हार्दिक पटेल की 25 खास बातें.. बहन को नहीं मिली स्कालरशिप तो जला दिया राज्य

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से टिकट का भी आग्रह किया था, लेकिन हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उनकी तैयारियों पर पानी फेर दिया है। जामनगर लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए 4 अप्रैल आखिरी तारीख है, ऐसे में शीर्ष अदालत की ओर से मामले की सुनवाई से इनकार से साफ है कि हार्दिक अब चुनावी समर में नहीं उतर सकेंगे।

गौरतलब है कि मेहसाणा जिले के सेशन कोर्ट ने 2015 में विसनगर में पाटीदार आंदोलन के दौरान हुए दंगे और आगजनी के मामले में हार्दिक पटेल को दोषी करार दिया था। बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में हार्दिक पटेल और उनके साथियों को दो साल की सजा सुनाई गई थी।

ये भी पढ़ें...हार्दिक पटेल ने पीएम पर बोला हमला, कहा- मोदी नहीं दे सकते पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story