TRENDING TAGS :
धर्मग्रंथ की बेअदबी के दोषियों को सजा नहीं दी गई तो इस्तीफा दे दूंगा: सिद्धू
पंजाब के मंत्री एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर धर्मग्रंथ की बेअदबी के दोषियों को सजा नहीं दी गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कैबिनेट से इस्तीफा देंगे या पार्टी से।
बठिंडा: पंजाब के मंत्री एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर धर्मग्रंथ की बेअदबी के दोषियों को सजा नहीं दी गई तो वह इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें...नकद 25 लाख रुपये रखने के कारण अन्नाद्रमुक सांसद को हवाईअड्डे पर रोका गया
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कैबिनेट से इस्तीफा देंगे या पार्टी से। बठिंडा से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिन्दर सिंह राजा वाडिंग के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पूर्व शिअद-भाजपा सरकार के दौरान पंजाब को कथित नुकसान पहुंचाने के लिए बादल परिवार पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें...सनी देओल ने क्यों खटखटाया अदालत का दरवाजा,उन्हें किस बात का डर सता रहा है
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सिद्धू ने कहा, "अगर बेअदबी (धार्मिक ग्रंथ की) के दोषियों को सजा नहीं दी गई और अगर गुरु को सम्मान नहीं मिला तो...सिद्धू इस्तीफा दे देगा।"
भाषा