×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्मृति ईरानी का महागठबंधन पर तंज, कहा- 'मिलवाट' की राजनीति से दूर रहें मतदाता

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर क्षुद्र राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया और उत्तर प्रदेश में 'मिलावटी' सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को खारिज करने की मतदाताओं से अपील की।

Dharmendra kumar
Published on: 11 May 2019 9:27 AM IST
स्मृति ईरानी का महागठबंधन पर तंज, कहा- मिलवाट की राजनीति से दूर रहें मतदाता
X

बलिया: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर क्षुद्र राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया और उत्तर प्रदेश में 'मिलावटी' सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को खारिज करने की मतदाताओं से अपील की।

भाजपा नेता ईरानी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जल्द ही जेल में होंगे।

यह भी पढ़ें...स्ट्रीट डांसर की तैयारी शुरू, वरूण संग डांस से पहले वॉर्मअप करती दिखीं श्रद्धा

ईरानी ने कहा, ‘‘क्षुद्र राजनीति में शामिल, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से परेशान हैं। रॉबर्ट वाड्रा अदालतों में पहुंच चुके हैं और आने वाले समय में वह जेल भी पहुंचेंगे।’’

यह भी पढ़ें...राजनाथ सिंह का दावा, पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटें जीतेगी BJP

सलेमपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र कुशवाहा के लिए प्रचार करने के लिए यहां आयीं भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का उल्लेख करते हुए मतदाताओं से 'मिलवाट' की राजनीति से दूर रहने के लिए कहा। इस शब्दावली का इस्तेमाल अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग एकदूसरे के विरोधी थे, वे आज एकसाथ हैं और एक राजनीतिक नाटक कर रहे हैं... महिला नेता अपना अपमान भूल गई हैं।’’

भाषा



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story