TRENDING TAGS :
राजनाथ सिंह का दावा, पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटें जीतेगी BJP
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भगवा लहर है और भाजपा राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सिंह ने कहा कि इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस इतनी परेशान हो गई है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन तक का जवाब नहीं दे रही हैं।
कोलकाता: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भगवा लहर है और भाजपा राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सिंह ने कहा कि इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस इतनी परेशान हो गई है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन तक का जवाब नहीं दे रही हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथी में एक रैली में कहा, ‘‘भाजपा की लहर के कारण दीदी (बनर्जी) इतनी तनाव में हैं कि वह प्रधानमंत्री द्वारा की गई कॉल भी नहीं उठाती हैं।"
यह भी पढ़ें...स्मृति ईरानी ने मऊ के गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर साधा निशाना, कहा- ‘बलात्कारी’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश महसूस कर सकता है कि यह लहर पूरे बंगाल में फैल रही है और पार्टी राज्य की हर लोकसभा सीट पर जीत का झंडा फहराएगी।’’
कांथी में 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा था कि पार्टी पश्चिम बंगाल में ‘‘23 से अधिक लोकसभा सीटें’’ जीतेगी।
यह भी पढ़ें...12मई: मदर्स डे के दिन कैसा रहेगा दिन, किसे मिलेगा मां का प्यार , कौन देगा उपहार
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने से पहले बनर्जी ने जो वादे किए थे, उन्हें निभाने में वह विफल रहीं हैं।
भाषा