TRENDING TAGS :
गोरखपुर: अंतिम दिन स्मृति ने रविकिशन के लिए स्कूटी से किया प्रचार
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों के साथ बैठक किया जहां उन्होंने महिलाओं को बीजेपी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।
गोरखपुर: यहां पहुची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज भाजपा के सदर लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में प्रचार किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने गोरखपुर की सड़कों पर स्कूटी पर निकली वह भी हेलमेट पहन कर। कड़ी धूप में दोपहर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महानगर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के प्रचार के लिए एक्टिवा लेकर निकली। उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की नेता व कार्यकर्ता भी रवि किशन के पक्ष में जोर से नारा लगाकर माहौल बना रही थी।
ये भी पढ़ें— गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे ये ग्रेजुएट, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि स्मृति जुबिन ईरानी यहां पर महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने आई थीं। महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कालेज मैदान से स्कूटी रैली को रवाना करने के दौरान कार्यकर्ताओ का जोश देखकर उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व कार्यकर्ताओं को बीच में नहीं छोड़ता और वह भी हेलमेट पहन स्कूटी लेकर निकल पड़ी।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों के साथ बैठक किया जहां उन्होंने महिलाओं को बीजेपी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें— राजस्थान में सामूहिक बलात्कार मामले में सात के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओ से कहा की अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आखरी दिन है। आप के पास कुछ घंटे शेष बचे हैं। आप मतदान के दिन महिलाओं मतदान करने के लिए प्रेरित करे। और रवि किशन को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाए। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल की पत्नी लक्ष्मी शुक्ला भी स्मृति ईरानी के साथ उपस्थित रही।