×

अमेठी: स्मृति ने किया नामांकन, सीएम योगी बोले- चौकीदार प्योर है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी के कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक गौरीगंज-दादा तेजभान सिंह, अमेठी की वर्तमान बीजेपी विधायक-रानी गरिमा सिंह तथा सलोन विधायक-दलबहादुर कोरी मौजूद रहे।

Aditya Mishra
Published on: 11 April 2019 11:24 AM IST
अमेठी: स्मृति ने किया नामांकन, सीएम योगी बोले- चौकीदार प्योर है
X

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी के कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक गौरीगंज-दादा तेजभान सिंह, अमेठी की वर्तमान बीजेपी विधायक-रानी गरिमा सिंह तथा सलोन विधायक-दलबहादुर कोरी मौजूद रहे।

नामाकंन से पूर्व वह पूजा करने बूढनमाता मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थी। स्मृति के साथ उनके पति जुबिन भाई ईरानी भी पूजा अर्चना में शामिल हुए।

पंडित ने बताया कि स्मृति पूजा कराकर यज्ञ देव से हवन करके यहां की जनता की सेवा के लिए वचन बद्ध होगी। जो समय आज उन्हें प्राप्त हो रहा है उसके अनुसार उन्हें देवी जी की कृपा से विजय प्राप्त होगी। यहां से चलकर वो नामांकन पत्र दाखिल करेगी।

अमेठी में रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चौकीदार पूरी तरह से प्योर है और शेर है, इस बार अमेठी की जनता राहुल गांधी को सबक सिखाएगी।

रोड शो से पहले ईरानी का राहुल पर बड़ा हमला

अमेठी में मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी दोनों पर जमकर हमला बोला। ईरानी ने तंज भरे लहजे में कहा कि मध्य प्रदेश में वो कौन से सज्जन है जिसने तुगलक रोड में रहने वाले किस सज्जन तक लूट का पैसा पहुंचाया?

कैसी पार्टी है ये कांग्रेस, गर्भवती महिलाओं की योजना से पैसे लूटकर अपनी जेबे भरने का पाप करती है? कैसी राजनीति है कांग्रेस, जो ग़रीब बच्चों के लिए योजना में पैसा आया उसे लूटकर अपने पार्टी कार्यालय तक पहुंचाती है।

राहुल गांधी अभी भी चुप हैं के कमल नाथ के सहायक के घर से 280 करोड़ का जो ब्योरा मिला है, जो कैश मिला है उसके संदर्भ में राहुल की चुप्पी रखना देश को उनकी हकीकत बता रहा है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मृति ईरानी के नामांकन से पहले ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है। सीएम ने लिखा है....नमस्कार अमेठी।

मैं आज स्मृति ईरानी जी के साथ आपके बीच में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को ले कर आऊंगा।

रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए मुझे विश्वास है। अमेठी की जनता स्मृति ईरानी जी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी।

ये भी पढ़ें...मंत्री स्मृति ईरानी की सांसद निधि में घपला, HC ने सरकार से मांगा जवाब

उधर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली लोकसभा सीट की प्रत्याशी सोनिया गांधी अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत अब से कुछ देर बाद गुरु जी के आवास से करेंगी।

हम आपको बता दें कि सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा सहित नामांकन में शामिल होंगे। हवन पूजन के बाद सोनिया गांधी रोड़ शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की सम्भावना है।

ये भी पढ़ें...लोगों के घर में जलते रहे घी के दिये, अमेठी की ग़रीब जनता जलती रही धूप में: स्मृति

जिसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हवन पूजन का आयोजन करने वाले कल्यान सिंह गांधी की मानें तो हवन पूजन की यह परंपरा 1967 से चली रही है, और सोनिया गांधी पांचवी बार फिर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यही से कर रही है।

कांग्रेसी नेता, बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह को कड़ी चुनौती नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि उनका इतिहास पार्टी छोड़ने का रहा है इस बार उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। लोग उनके बारे में सबकुछ जानते है। इसका परिणाम सबके सामने 23 मई को आएगा।

ये भी पढ़ें...अमेठी: नामांकन के बाद राहुल गांधी बोले- सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, चौकीदार ने ही कराई चोरी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story