×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस ने सपा MLC को हिरासत में लिया, सपा की किन्नर नेता ने जमकर काटा बवाल

शुक्रवार रात दस बजे पुलिस ने सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह को उनके घर से थाने उठा लाई। खबर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैली और सैकड़ों समर्थको नें थाने को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी। तब तक सपा नेता सोनम किन्नर आदि ने थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया।

Dharmendra kumar
Published on: 11 May 2019 2:22 PM IST
पुलिस ने सपा MLC को हिरासत में लिया, सपा की किन्नर नेता ने जमकर काटा बवाल
X

सुल्तानपुर: शुक्रवार रात दस बजे पुलिस ने सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह को उनके घर से थाने उठा लाई। खबर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैली और सैकड़ों समर्थको नें थाने को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी। तब तक सपा नेता सोनम किन्नर आदि ने थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया। बात बढ़ती देख पुलिस ने बगैर किसी शर्त के एमएलसी को रिहा कर दिया। कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के दबाव में आकर कोतवाली देहात ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें...किसने बोला मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है?

कोतवाली देहात थाने का मामला

जानकारी के मुताबिक डेढ़ दशक से अधिक समय से सपा नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद के सदस्य हैं। उनके नरम स्वभाव के कारण हर जाति-वर्ग के लोगो का उनके साथ जुड़ाव है। शुक्रवार को एमएलसी के नाती का एक कार्यक्रम उनके गांव कोतवाली देहात थाने स्थित उतरी में आयोजित था। इसमें वो भी सम्मिलित होने पहुंचे थे। तभी बीजेपी की ओर से पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी गई। मौके पहुंची पुलिस सुरक्षा गार्ड समेत उन्हें थाने उठा ला गई, लेकिन तब तक ये खबर सोशल मीडिया के जरिए हर ओर फैल गई।

यह भी पढ़ें...किम कर्दाशियां चौथी बार बनीं मां, सरोगेसी के जरिए हुआ बेबी बॉय का जन्म

अपने नेता को थाने में बैठी तस्वीर देखकर सपा नेता मेराज अहमद खान, अफजाल अंसारी, सलाऊद्दीन, सोनम किन्नर आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए। समर्थकों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दिया। वहीं सोनम किन्नर ने खाकी की एक गत नहीं छोड़ी। हालांकि थाने पर दो घंटे से अधिक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और पुलिसिया तंत्र गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ता रहा। आखिर में बात तूल पकड़ता देख पुलिस ने बग़ैर किसी शर्त एमएलसी को हिरासत से रिहा किया।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story