×

SC के जज ने कहा- शहाबुद्दीन केस की सुनवाई नहीं करूंगा, कर चुका हूं पैरवी

aman
By aman
Published on: 7 Nov 2016 2:55 PM IST
SC के जज ने कहा- शहाबुद्दीन केस की सुनवाई नहीं करूंगा, कर चुका हूं पैरवी
X

नई दिल्ली: सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुड़े केस में सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित ने सुनवाई से इंकार किया है। उन्होंने कोर्ट की गरिमा का हवाला देते हुए इस मामले से खुद को अलग कर लिया। जज उदय उमेश ललित ने कहा, कि वह कभी शहाबुद्दीन की ओर से अदालत में पैरवी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें ...सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद पूर्व RJD सांसद शहाबुद्दीन ने किया सरेंडर

और क्या कहा जज ने?

-इसलिए कोर्ट की गरिमा का सम्मान करते हुए वह इस मामले में सुनवाई नहीं कर सकते।

-इस मामले में अब चार हफ्तों बाद सुनवाई की जा सकती है।

-मुमकिन है मामले की अगली सुनवाई जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष की अगुवाई वाली बेंच करेगी।

ये भी पढ़ें ...डॉन शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद सजा देने वाले जज का ट्रांसफर

क्या था मामला?

-सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद इसी सितंबर महीने में शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से रिहा हुए थे।

-शहाबुद्दीन को हाल ही में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोप में सीवान से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story