TRENDING TAGS :
चुनाव आयोग द्वारा मेनका गांधी पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर कसा तंज
संजय सिंह ने मेनका पर तंज कसते हुए पत्रकारों से ये भी कहा कि मैं सुल्तानपुर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरे पास अपनी समस्या लेकर आने वाले किसी भी व्यक्ति का धर्म, या जाति नहीं पूछूंगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय योजना गरीबी मिटाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
सुल्तानपुर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह आज करौंदीकला में न्याय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मेनका गांधी पर चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर तंज कसते हुए कहा कि हम आयोग के फैसले स्वागत करते हैं। इससे सुल्तानपुर की भावनाओं को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अहंकार और पूर्वाग्रह को दूर करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सौंपे गए एक योग्य सबक का हम स्वागत करते हैं और दूसरा सबक हम सिखाएंगे।
संजय सिंह ने मेनका पर तंज कसते हुए पत्रकारों से ये भी कहा कि मैं सुल्तानपुर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरे पास अपनी समस्या लेकर आने वाले किसी भी व्यक्ति का धर्म, या जाति नहीं पूछूंगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय योजना गरीबी मिटाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी देखें: बाराबंकी लोकसभा सीट से तनुज पुनिया ने किया नामांकन, कहा- क्षेत्र की जनता मेरे साथ
उन्होंने ये भी कहा कि मेरे अलावा दो और प्रत्याशी हैं, जिनमें से एक केंद्रीय सरकार की मंत्री हैं, जिनके पुत्र पिछली बार सुल्तानपुर के जनप्रतिनिधि थे और उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में सुल्तानपुर के लिए कोई योगदान नहीं दिया, इसी कारण वह अपनी सीट बदलने पर विवश हुए। अब उनकी माता जी आई हैं, जो केंद्र सरकार की मंत्री हैं। उन्हें सुल्तानपुर की जनता को यह बताना होगा कि पिछले 5 सालों में एक केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने अपने मंत्रालय से सुल्तानपुर को कौन से विशेष पैकेज या कौन सी परियोजनाएं दी है।
ये भी देखें:अपनी जिंदगी में रिश्तों और प्रियजनों को देती हूं प्राथमिकता: आलिया भट्ट
उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी पर भी हमला बोला कहा कि दूसरे महाशय सुल्तानपुर का चुनाव लड़ने के लिए टिकट खरीद कर लाए हैं, और जो टिकट खरीद कर लाया है वह सेवा के लिए तो चुनाव नहीं ही लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्म सुल्तानपुर में हुआ है और अपनी अंतिम सांस तक सुल्तानपुर की जनता की सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।