×

अपनी जिंदगी में रिश्तों और प्रियजनों को देती हूं प्राथमिकता: आलिया भट्ट

आलिया ने पीटीआई को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं अभिनय, फिल्म निर्माण और इस पूरी दुनिया को लेकर बहुत उत्सुक रहती हूं। यह मेरे जीवन का हिस्सा जरूर है, लेकिन यह मेरी जिंदगी नहीं है। मुझे अब महसूस होता है कि आखिर में मेरा परिवार, मेरे रिश्ते और मेरे प्रियजन ही मेरी प्राथमिकता है।’’ 

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 6:30 PM IST
अपनी जिंदगी में रिश्तों और प्रियजनों को देती हूं प्राथमिकता: आलिया भट्ट
X

नयी दिल्ली: पिछले 10 वर्षों में सात हिट फिल्में देकर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड की बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी जिंदगी किसी एक फिल्म की किस्मत पर नहीं टिकी है, बल्कि उनके लिए रिश्ते व परिवार ज्यादा मायने रखते हैं।

यह भी पढ़ें....आलिया भट्ट और वरुण धवन हैं अदनान सामी के सबसे बड़े फैन्‍स

26 वर्षीय स्टार को लगता है कि सफलता और विफलता दोनों को छोड़ आपको अपनी जिंदगी में रिश्तों को तवज्जों देना महत्त्वपूर्ण है।

आलिया ने पीटीआई को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं अभिनय, फिल्म निर्माण और इस पूरी दुनिया को लेकर बहुत उत्सुक रहती हूं। यह मेरे जीवन का हिस्सा जरूर है, लेकिन यह मेरी जिंदगी नहीं है। मुझे अब महसूस होता है कि आखिर में मेरा परिवार, मेरे रिश्ते और मेरे प्रियजन ही मेरी प्राथमिकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप उम्र के साथ इन सब चीजों को महसूस करते हैं। मैं हर एक फिल्म में अपना 100 फीसदी देती हूं, लेकिन मैं सोचती हूं कि यह कहना गलत नहीं होगा कि मेरी जिंदगी में मेरे आसपास के लोग मेरी प्राथमिकता है।’’

यह भी पढ़ें....सलमान के साथ जोड़ी बनाने पर भंसाली के लिए आलिया ने की ऐसी टिप्पणी…

आलिया की अगली फिल्म ‘‘कलंक’’ है, जो इसी बुधवार को रिलीज होने वाली है।

फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नेने मुख्य भूमिका में हैं।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story