TRENDING TAGS :
सल्तनत की सियासत घर के अंदर तक पहुंचने वाली है: दिनेश शर्मा
आज जब मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए इतने लोग आए हैं तो आप जान लीजिए के ये किस बात का संकेत है। मैं समझता हूं के आज अमेठी से परिवर्तन की लहर जाग गई है और आज ये बात सिद्ध होने वाली है कि चौकीदार चौकन्ना हो गया है। और गांव-गांव का जो चौकीदार है, वो चौकन्ना होकर मोदी जी के नेतृत्व में भारत वर्ष की सरकार पूर्ण बहुमत से आए।
अमेठी: बीजेपी के संकल्प सभा में आज अमेठी के रामलीला ग्राउंड पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को निशाने पर रखा। उन्होंने अमेठी में 70 सालों से कांग्रेसी रहे हाजी हारून के राहुल के खिलाफ ताल ठोकने पर कहा कि अभी देखते जाईए इनके घरों का संघर्ष है, ये दल आपस में लड़ रहे हैं और देखिएगा जो सल्तनत की सियासत है वो घर के अंदर तक पहुंचने वाली है।
ये भी देखें:अगर पाकिस्तान के हाथ लग गया ये खजाना तो वहां सच में आ जायेंगे अच्छे दिन
उन्होंने कहा कि अमेठी का पूरा रास्ता आज जनसैलाब से उमड़ रहा था मैने अमेठी की गलियों में इतनी ज्यादा चैतन्यता पहले कभी नहीं देखी। आज जब मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए इतने लोग आए हैं तो आप जान लीजिए के ये किस बात का संकेत है। मैं समझता हूं के आज अमेठी से परिवर्तन की लहर जाग गई है और आज ये बात सिद्ध होने वाली है कि चौकीदार चौकन्ना हो गया है। और गांव-गांव का जो चौकीदार है, वो चौकन्ना होकर मोदी जी के नेतृत्व में भारत वर्ष की सरकार पूर्ण बहुमत से आए। और अमेठी में एक अभूतपूर्व अजेय जो यहां पर लीड है वो प्राप्त हो। इसके लिए आज का ये कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है। मैं समझता हूं आज जो आक्रोश है, जनता का यहां के सांसद के खिलाफ वो यहां सड़कों पर और मैदानों में दिखा है। यहां भीड़ जो दिखाई पड़ रही उसके लिए रामलीला मैदान छोटा पड़ गया।
ये भी देखें:योगी के मंत्री ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी की नकल करने का लगाया आरोप
राहुल गांधी के साल में 72 हजार देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा के राहुल जी की गारंटी उनके पार्टी वाले उनकी नहीं दे पाते। राहुल जी से पूछना चाहिए जब तक सत्ता में रहे क्या किया? मोदी जी ने सत्ता में रहने के बाद तो सिलेंडर मुहैया कराया, घर-घर बिजली भी मुहैया कराया, 6 हजार रुपए किसान भाईयों के खाते में भी भिजवाया। ऋण की माफी भी किया। तमाम जगह पर आवास बनाकर दिया, शौचालयों का निर्माण कराया।