×

अगर पाकिस्तान के हाथ लग गया ये खजाना तो सच में आ जायेंगे अच्छे दिन!

इमरान खान ने कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो तेल भंडार इतने बड़े होंगे कि हमें किसी से तेल आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में अगर पाकिस्तान वाकई तेल भंडार ढूंढने में कामयाब होता है तो इससे पाकिस्तान का कद ऊंचा हो जाएगा। और उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 26 March 2019 10:48 AM GMT
अगर पाकिस्तान के हाथ लग गया ये खजाना तो सच में आ जायेंगे अच्छे दिन!
X

नई दिल्ली: आर्थिक तंगी का सामना कर रहे भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपने अच्छे दिन आने की उम्मीद नजर आ रही है। पाकिस्तान सरकार में मंत्री अब्दुल्ला हुसैन हरून का कहना है कि पाकिस्तान-ईरान सीमा पर अमेरिकी कंपनी एक्सॉनमोबिल बहुत बड़े तेल भंडार की खोज करने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है।

अमेरिकन बहुराष्ट्रीय तेल और गैस कंपनी ने फिलहाल 5000 मीटर तक की खुदाई कर ली है और तेल भंडार खोजने के प्रति आश्वस्त है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर कहा कि एशिया का सबसे विशाल तेल और गैस भंडार उनके हाथ लगने वाला है। पाकिस्तानी पीएम ने अपने देशवासियों से अपील भी की कि वे प्रार्थना करें कि तेल भंडार को लेकर सारी उम्मीदें सच साबित हों।

अगर तेल भंडार खोज लिए जाते हैं तो पाकिस्तान की तरक्की के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आएगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ कहा कि अगर ये विशाल तेल भंडार मिल जाते हैं तो पाकिस्तान की अधिकतर आर्थिक समस्याएं सुलझ जाएंगी और फिर देश की तरक्की के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आएगी। अनुमान के मुताबिक अगर तेल भंडार खोज लिए जाते हैं तो पाकिस्तान तेल उत्पादक के 10 शीर्ष देशों की सूची में शामिल हो जाएगा और कुवैत को भी पीछे छोड़ देगा।

ये भी पढ़ें— योगी के मंत्री ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी की नकल करने का लगाया आरोप

बता दें कि कुवैत दुनिया के तेल भंडारों के कुल 8.4 फीसदी तेल भंडारों का मालिक है। वर्तमान में दुनिया के 81.89 फीसदी तेल भंडार ओपेक देशों के पास है। वर्तमान में पाकिस्तान अपनी पेट्रोलियम की जरूरत का केवल 15 फीसदी ही तेल उत्पादन कर पाता है जबकि 85 फीसदी आपूर्ति आयात के जरिए होती है। इससे पाकिस्तान को तेल के लिए सऊदी पर निर्भर होना पड़ता है।

पिछले कुछ वर्षों में तेल की कीमतें बढ़ने से पाकिस्तान को तेल आयात पर अपने विदेशी मुद्रा भंडार का बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है, इसके बावजूद उसे तेल आयात पर सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है। जिसके चलते पाकिस्तान का आयात बिल पिछले वित्तीय वर्ष जुलाई-मई के बीच 12.928 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

इमरान खान ने कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो तेल भंडार इतने बड़े होंगे कि हमें किसी से तेल आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में अगर पाकिस्तान वाकई तेल भंडार ढूंढने में कामयाब होता है तो इससे पाकिस्तान का कद ऊंचा हो जाएगा। और उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें— नीता अंबानी ने बहू श्लोका को मुंह दिखाई में भेंट किया इतने करोड़ का हीरों का हार

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story