×

TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने शारदा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा को टिकट दिया

अलावा ममता ने आगामी उपचुनावों में अमल किशकु को हबीबपुर और अब्दुल करीम चौधरी को इस्लामपुर तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया।

SK Gautam
Published on: 25 April 2019 7:25 PM IST
TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने शारदा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा को टिकट दिया
X

सूरी, (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शारदा घोटाला मामले के आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा को बड़ी राहत देते हुए उन्हें भाटपारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

इसके अलावा ममता ने आगामी उपचुनावों में अमल किशकु को हबीबपुर और अब्दुल करीम चौधरी को इस्लामपुर तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया।

ये भी देखें : मितरों! अबकी बार मध्य प्रदेश में रियासतों की सियासत दांव पर

राज्य में चार विधानसभा सीटों पर 19 मई को उपचुनाव होना है। इसी दिन लोकसभा चुनाव के लिये आखिरी चरण का मतदान भी होना है।

इन सीटों के विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी चलते यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story