TRENDING TAGS :
आज जम्मू में ट्रांसपोर्टरों का चक्का जाम, किराया बढ़ाने की मांग
आज ट्रांसपोर्टरों का राज्य भर में चक्का जाम रहेगा।बिक्रम चौक पर जमा होकर ट्रांसपोर्टर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन टीएस वजीर का कहना है कि हमने चार दि
जम्मू: आज ट्रांसपोर्टरों का राज्य भर में चक्का जाम रहेगा।बिक्रम चौक पर जमा होकर ट्रांसपोर्टर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन टीएस वजीर का कहना है कि हमने चार दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था। यदि कोई परेशान होता है, तो इसकी जिम्मेदार सरकार ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे।
यह भी पढ़ें .....अटल सिद्धांत से बन सकती है जम्मू-कश्मीर में नई सरकार
इसके पहले राज्य में कुछ दिन पहले ही किराया बढ़ाया गया था, लेकिन तब डीजल के दाम 68 रुपये प्रति लीटर था और अब 76 रुपये लीटर हो गया है।
Next Story