×

असली नकली का सवाल, बाजार में दो तरह के चल रहे 500 के नए नोट

By
Published on: 25 Nov 2016 2:06 PM GMT
असली नकली का सवाल, बाजार में दो तरह के चल रहे 500 के नए नोट
X

नई दिल्ली: बाजार में आए 500 के नए नोटों में अंतर को लेकर लोगों में भ्रम फैल गया है। नए 500 के नोटों को कोई नकली बता रहा है तो किसी ने इसकी छपाई को ही गलत बता दिया है। देश में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 500 के नए नोटों में एक दूसरे में अंतर पाया गया है।

''द टाइम्स ऑफ इंडिया'' में छपी एक खबर के मुताबिक ऐसे तीन केस सामने आए हैं। नए 500 के दो अलग-अलग नोट में काफी अंतर पाया गया है। पहला मामला दिल्ली के रहनेवाले अबशार का है। अबशार का कहना है कि एक नोट पर गांधी के डबल शेडो दिखाई पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय चिह्न के एलाइनमेंट में फर्क और सीरियल नंबर में भी गड़बड़ी है।

क्‍या बोले आरबीआई के अधिकारी

भारतीय रिजर्व बैंक की प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने कहा कि भीड़ के चलते 500 के नोट जल्द जारी किए गए हैं हो सकता है कि दो तरह के नोट छप गए हों, लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है दोनों नोट मान्य होंगे।

Next Story