TRENDING TAGS :
मतगणना: स्मृति ईरानी ने अमेठी में डाला डेरा, राहुल नहीं आए नजर
दिल्ली के सिंहासन के लिए देश भर मे मतो की गिनती शुरू हो गई है। आज यह तय होगा कि कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। इस बीच समूचे देश की निगाह अमेठी सीट पर लगी है। जहां राहुल गांधी और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की सीधी टक्कर है।
अमेठी: दिल्ली के सिंहासन के लिए देश भर मे मतो की गिनती शुरू हो गई है। आज यह तय होगा कि कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। इस बीच समूचे देश की निगाह अमेठी सीट पर लगी है। जहां राहुल गांधी और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की सीधी टक्कर है। स्मृति ईरानी जहां काउंटिंग में हिस्सा लेने के लिए कल ही अमेठी पहुंच गई हैं, तो वहीं राहुल गांधी अमेठी नहीं पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि अमेठी में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान हुआ था। जिसमें करीब एक महीने तक स्मृति ईरानी ने यहां रुककर कैंपेन किया था। जबकि राहुल गांधी 10 अप्रैल को पर्चा भरने यहां पहुंचे थे इसके बाद तीन बार वो अमेठी में अलग अलग सभाओं में शामिल हुए थे। चुनाव के दिन भी वो अमेठी नहीं आए थे जिस पर स्मृति ने तंज कसते हुए बयान दिया था कि राहुल गांधी लापता सांसद के साथ साथ लापता प्रत्याशी भी हो गए हैं। अब आज जबकि मतगणना शुरू हुई है और उनकी प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी कल ही अमेठी पहुंच गईं तो आज भी राहुल यहां नहीं पहुंचे।
यह भी पढ़ें...मतगणना स्थल के बाहर BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया कैंप, जमकर चल रहा खाना पीना
इस मुद्दे पर जब अमेठी के लोगों से बात की गई तो अमेठी निवासी सतीश बरनवाल ने कहा कि राहुल गांधी कोई आम नेता नहीं वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इस कारण उन्हें इतना समय नहीं मिलता। वहीं आलोक रंजन ने कहा कि क्या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं जो राहुल गांधी के लिए सवाल उठाया जा रहा।
यह भी पढ़ें...अमित शाह की अपील- बीजेपी के जीते उम्मीदवार 25 मई को पहुचें दिल्ली
वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति 5 साल क्षेत्र में नहीं दे सका वो एक दिन क्या देगा। वहीं एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी की जनता और यहां के कांग्रेसियो पर राहुल गांधी को विश्वास है। वो व्यस्तता के कारण अमेठी नही आ सके हैं।