TRENDING TAGS :
UPSSSC में 808 पदों पर करें आवेदन, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मार्च
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीट्रिपलएससी) ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिसटेंट के कुल 808 पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 7 मार्च 2016 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
क्वालिफिकेशन
-मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो।
-हिंदी स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 मिनट की स्पीड हो।
-डोएक द्वारा संचालित सीसीसी कोर्स किया हो।
डिज़ायरेबल क्वालिफिकेशन
-प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल की अवधि तक की सेवा की हो।
या
-राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। होगा।
एज लिमिट
-1जुलाई 2016 को न्यूनतम आयु 18 साल और आधिकतम 40 साल।
-हालांकि कमीशनर विकलांगजन और कमीशनर एवं मैनेजर, कोपरेटिव विभाग में पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है।
-उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों (केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी) को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी।
-अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित क्षेणी का माना जाएगा।
सैलरी
-स्टेनग्राफर पद के लिए 5,200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 2,800 रुपए होगा।
-संयुक्त निबंधक राज्य लोक सेवा अधिकरण, सचिव यूपी सहकारी संस्थागत सेवा मंडल, निर्देशक कर्मचारी राज्य बीमा योजना और निर्देशक पंचायतराज कार्यालय में इस पद के लिए ग्रेड पे 2,400 रुपए होगा।
-यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पर्सनल असिसटेंट पद के लिए 9,300 से 34,800 रुपए वेतनमान के साथ 4200 रुपए ग्रेड पे होगा।
लास्ट डेट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख – 7 मार्च 2016
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2016
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख – 11 मार्च 2016
आवेदन फीस
-सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 185 रुपए। उत्तर प्रदेश के लिए एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 95 रुपए।
-आवेदक शुल्क में 25 रुपए ऑनलाइन प्रक्रिया फीस भी शामिल है।
-फीजिकल डिसेबल्ड एप्लीकेंट्स को आवेदन फीस से छूट प्राप्त है, लेकिन उन्हें 25 रुपए का ऑनलाइन प्रक्रिया फीस देना होगा।
-फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में ईं- चालान या इंटरनेट बेकिंग या क्रेडिट/ डेबिड कार्ड के माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रॉसेस
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर लॉग इन करें। अधिक जानकारी के लिए 05222-2720814 पर संपर्क करें।
ईमेल – online.upssc@nic.in