×

IIT कानपुर में इन पोस्ट के लिए निकली वेकेंसी, 20 फरवरी तक करें अप्लाई

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 2:56 PM IST
IIT कानपुर में इन पोस्ट के लिए निकली वेकेंसी, 20 फरवरी तक करें अप्लाई
X

कानपुर: आईआईटी कानपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। संस्थान ने पदों की संख्या तय नहीं की है। इसके लिए 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

योग्यता

-एप्लिकेंट अच्छे अकादमिक रिकार्ड और संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही पीएचडी डिग्री भी हो।

-पीएचडी डिग्री के बाद टीचिंग/रिसर्च या इंडस्ट्री में न्यूनतम तीन साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

-पीएचडी डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव नहीं रखने वाले आवेदकों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा।

इन विभागों में होंगी नियुक्तियां

-एरोस्पेस इंजीनियरिंग।

-बॉयोलोजिकल साइंसेज एंड बॉयइंजीनियरिंग।

-सिविल इंजीनियरिंग।

-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग।

-अर्थ साइंसेज।

-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग।

-ह्यूमैनैटीज एंड सोशल साइंसेज।

-इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग।

-मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग।

-मैथेमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स।

-केमेस्ट्री।

-फिजिक्स।

सूचना- एक से एक अधिक विषय के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन करना होगा।

सेलेक्शन प्रोसेस- इंटरव्यू के माध्यम से सेलेक्शन होगा।

आवेदन शुल्क- देय नहीं

आवेदन की प्रक्रिया- वेबसाइट (www.iitk.ac.in) के होम पेज पर ‘फैकल्टी आप्शन में 'फेकेल्टी वेंकेंसी’ लिंक पर क्लिक करें। फिर नए वेब पेज पर ‘फेकल्टी रिक्रूटमेंट’ आप्शन पर क्लिक करके ‘करंट ओपनिंग आप्शन पर क्लिक करें।

यहां ‘एडवरटाइजमेंट नंबर डीएफ- 1/2016’ पर क्लिक करें। अब एडवरटाइजमेंट, ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का आप्शन दिखेगा। किसी भी आप्शन का चयन करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

आवेदन की अंतिम तिथि 20-02-2016

फोन नम्बर- 0512-2596326/6192



Newstrack

Newstrack

Next Story