×

थाने में अश्लीलता: लगे लड़कियों के ठुमके और बरसे नोट, देखते रहे अफसर

Harsh Pandey
Published on: 26 Aug 2019 1:29 PM IST
थाने में अश्लीलता: लगे लड़कियों के ठुमके और बरसे नोट, देखते रहे अफसर
X

मिर्जापुर: जनमाष्टमी का त्योहार, थाने में कार्यक्रम, भव्य स्टेज , डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाने, ऑर्केस्ट्रा की बार बालाओं के ठुमके, लुटाए जा रहे नोट, देर रात तक चला कार्यक्रम, जी हां आप सही देख रहे है....वायरल हो रहे इस वीडियो में किस तरह थाने में ही ऑर्केस्ट्रा की बार बालाओं ने ठुमके लगाये और युनकों ने डांस करती लड़कियों पर नोट उड़ाते रहे।

यह भी पढ़े.काल गर्ल बनेंगी मेयर: मिशाल है ये हर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए

पूरा मामला यूपी के मिर्जापुर इलाके में स्थित थाना अदलहाट का है, जनमाष्टमी पर थाने में आयोजित कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा से बुलाई गईं लड़किया स्टेज पर डांस कर रही थी। इसी दौरान कई लोग स्टेज पर पहुंच गए और जमकर ठुमके लगाने लगे। डांस कर रही लड़कियों पर रुपये भी लुटाए जा रहे थे।

यह भी पढ़े.इस वजह से नहीं होता है ऐसे लोगों के पास धन, स्वभान में होता है गुस्सापन

यह भी पढ़ेभगवा हुआ अस्पताल: मरीजों ने सीएम योगी के लिए बिछाई इस रंग की चादरें

मामले में एसपी ने कहा....

मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश पांडेय ने बताया कि कि उन्हें आपत्तिजनक फोटोज के वायरल होने की जानकारी मिली है। सर्किल ऑफिसर को मामले की जांच के आदेश दिये गये है। किसी भी सीनियर पुलिस अफसर को कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। जांच के उपरांत दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story