×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विराट ने वेस्टइंडीज को दी बड़ी शिकस्त, चुकाया 2 साल पुराना हिसाब

विराट कोहली की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। विराट ने नाबाद 94 रन, 50 गेंदें, 6 चौके, 6 छक्के  लगाए।

suman
Published on: 7 Dec 2019 9:37 AM IST
विराट ने  वेस्टइंडीज को दी बड़ी शिकस्त, चुकाया 2 साल पुराना हिसाब
X

हैदराबाद: विराट कोहली की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। विराट ने नाबाद 94 रन, 50 गेंदें, 6 चौके, 6 छक्के लगाए। विराट ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना उच्चतम स्कोर बनाया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यह देश टी-20 में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कप्तान कोहली भारत को जीत दिलाने के संकल्प के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को पाने के लिए जी जान लगा दिया। अपनी तूफानी पारी के दौरान वह उस वक्त गुस्से से भर गए, जब केसरिक विलियम्स 13वें ओवर में उनसे टकरा गए, वो भी बीच पिच पर।



13वें ओवर में कोहली और केसरिक विलियम्स आधी पिच पर एक-दूसरे से लगभग टकरा से गए थे। क्योंकि गेंदबाज गेंद पर झपट रहा था और बल्लेबाज एक रन के लिए छोर बदलने में लगे थे। विराट ने तुरंत अंपायर से शिकायत की। विलियम्स ने माफी मांगते हुए सीधे हाथ उठाया, लेकिन विराट कोहली की आक्रामकता अचूक थी।

विराट ने विलियम्स के अगले ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की। भारत को (16वें ओवर में) अभी भी 30 गेंदों में 54 रन चाहिए थे। अगली गेंद पर फ्लिक कर कोहली ने लेग साइड पर प्रहार कर छक्का उड़ाया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस देखते रह गए।

यह पढ़ें....IND VS WI टी20 मैच: इंडिया ने शानदार जीत से किया सीरीज का आगाज

इसके बाद कोहली ने ऐसा किया, जिसे देख सभी दंग रह गए। विराट ने 'नोटबुक उत्सव' मनाया, जिससे हैदराबाद की भीड़ मानो रोमांचित हो उठी। केसरिक विलियम्स के लिए ऐसा लगा अब कुछ नहीं बचा है। दरअसल, विराट ने पर्ची फाड़ने के अंदाज में क्रीज पर जश्न मनाया।

सच तो यह है कि2017 में केसरिक विलियम्स ने कोहली को आउट कर कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जिसे भारत के कप्तान अब तक नहीं भूले थे। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'ऐसा पिछली बार जमैका में हुआ, जब उन्होंने (केसरिक) ने मुझे आउट किया था. इसलिए मुझे लगा कि मैं भी उसे दोहराऊं. यही आप भी देखना चाहते हैं... यही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है।''



\
suman

suman

Next Story