TRENDING TAGS :
स्टेटस भी होते हैं दिल की जुबान, करते हैं वाट्सऐप पर ये बयां
लखनऊ: न तड़पने की इजाजत है, न फ़रियाद की, घुट के मर जाऊं ये मर्ज़ी है आज के समाजी सय्याद की... वो भी क्या जमाने थे, जब हमारे उदास होने पर हर कोई परेशान हो उठता था। घर में पूरे दिन चहकने वाली हम अगर एक भी दिन कुछ मिनट के लिए शांत हो जाते थे, तो हर कोई पूछ बैठता था कि आखिर हुआ क्या है? कॉलेज में अगर हम एक दिन गुमसुम हो जाएं, तो दोस्त बार बार कहते थे - अबे कौन वाली पसंद आ गई है। तू टेंशन मत ले! भाभी तो वो हमारी ही बनेगी। भाई क्या हुआ? पेपर अच्छा नहीं हुआ क्या? कहो तो आज कॉलेज के बाद सर के घर चलकर तुम्हारे नंबर बढ़वा दें। यार, बस तुम उदास मत रहा करो।
हर मर्ज की दवा होते हैं स्टेटस
ऑफिस में अगर बॉस ने कुछ कह दिया होता था, तो दोस्त आपस में बॉस का कॉर्टून बनाकर कभी उसमें सींगे बनाते थे, तो कभी मूछों की डिजाइन बनाते थे। वो दोस्त हुआ करते थे। वो जमाने गुजर गए हैं, जब किसी एक इंसान की बात सुनने के लिए दस लोग अपने काम छोड़कर इकट्ठे हो जाते थे।
खुशी हो गम, दोस्त से लेकर परिवार वाले आपस में मिलकर बांटते थे। पर आज न जाने कहां वो खुशी खो गई है। लोग तो तमाम भरे हैं आसपास पर, वो अपनापन खो सा गया है, जिसकी हमें तलाश होती है।
दोस्ती का फर्ज निभाते हैं
आज शायद ही लोगों की जिंदगी में कोई ऐसा दोस्त बचा हो, जो आराम से हमारे दिल की बात को समझ सके। भागदौड़ की जिंदगी में कोई और हमारा हो ना हो, पर ये गैजेट्स वाकई हमारे लिए ही हो गए हैं।
टेक्नोलॉजी के इस जमाने में यही तो एक वो हैं जो हमारे गम और खुशी दोनों को बिना किसी नखरे के अपनाते हैं। चाहे फेसबुक हो या ट्विटर, चाहे इंस्टाग्राम हो या फिर वाट्सऐप ये आज के वो जरिए हैं, जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे जज्बातों को समझते हैं।
ख़ुशी और गम को बांटते हैं
आजकल तो लोग टीवी पर इतने चैनल नहीं बदलते हैं, जितने कि हर मिनट स्टेटस बदलते हैं। किसी के भी स्टेटस को देखकर आप सामने वाले की जिंदगी के बारे में पता कर सकते हैं। अगर कोई दुखी है, तो उसके स्टेटस पर दुखभरी लाइन नजर आएगी।
प्यार में डूबे और प्यार में हारे आशिकों के लिए मानो वाट्सऐप स्टेटस तो सांस लेने वाली ऑक्सीजन की तरह हैं। ऐसे लोग हर घंटे स्टेटस बदलते हैं। कभी- कभी हम सामने वाले से वो बात डायरेक्ट नहीं कह पाते हैं, जो कि कहना चाहते हैं। ऐसे में वाट्सऐप से हम दिल खोलकर अपनी फीलिंग्स उसके लिए शेयर कर सकते हैं।
कोई अपने प्यार के लिए रोज-रोज नए जुमलों को स्टेटस बनाता है, तो कोई अपने टूटे हुए दिल के दर्द को वाट्सऐप अल्फाजों से बयान करता है। पेशे से आरजे प्रतीक भारद्वाज को फिल्मी दुनिया काफी पसंद है। तभी उनके स्टेटस में हमेशा फिल्मी स्टाइल दिखाई देता है। उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से उन पर ऐसे स्टेटस फिट भी बैठते हैं ।
प्रेरणा भी देते हैं
ऑफिस का फ्रस्टेशन निकालना हो, तो अपनी नाराजगी जाहिर करने का इससे अच्छा तरीका नहीं है। स्टेटस अपनी छोटी से छोटी बात, आजकल लोग अपने वाट्सऐप स्टेटस के जरिए बयान करना पसंद करते हैं। किसी किसी के स्टेटस देखकर तो हंसी ही आ जाती है बिजी रहने के कारण वो अपना स्टेटस फेल्ड दिखा देते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हें, जिन्हें खुद के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरणा देना अच्छा लगता है। जब भी इनके स्टेटस को खोलो, कुछ न कुछ सीख मिल ही जाती है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें स्टेटस डालना ही नहीं पसंद होता है। उनका कहना होता है कि वो क्यों दूसरों को चेंपवाने के लिए क्यों खुद के हाथों के तकलीफ दें। स्टेटस के नाम पर वो दूसरों को ठेंगा ही दिखा देते हैं।
एक स्टूडेंट के स्टेटस को देखकर आप आसानी से पता लगते हैं कि वह आजकल क्या कर रहा है क्योंकि एग्जाम से पहले वह अपडेट कर देता है कि नो डिसटर्बेंस, ओनली पढ़ाई।
मन की भड़ास निकलने का बेहतर जरिया होते हैं
अक्सर होता है कि हम अपने दोस्त से नाराज होते हैं पर बेस्ट फ्रेंड होने के कारण उससे डायरेक्ट झगड़ा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर हम अपना वाट्सऐप स्टेटस बदलते हैं, तो वो हमपर शक भी नहीं कर पाता है और हम उसके लिए अपने मन में भरी भड़ास भी निकाल लेते हैं। आशियाना के देवर्ष को अपनी जिंदगी एंड्राइड सिस्टम की तरह लगती है, तो इन्होंने खुद को देस्क्रिबे करने के लिए इसी को स्टेटस का जरिया बना लिया।
कभी-कभी जब हम खुद से भी हैरान परेशान हो जाते हैं, तो कुछ लोगों के वाट्सऐप स्टेटस देखकर हमें जिंदगी में आगे बढ़ने की हिम्मत भी मिलती है। जब जिंदगी में ऐसे लोग मिल जाते हैं, जिनके नजरिये से हम परेशान हो जाते हैं, तो हम उसे तो बदल नहीं सकते, पर अपना स्टेटस तो बदल सकते हैं न। ऐसा ही कुछ पता चलता है फज़ल रजा रिजवी के स्टेटस को पढ़कर।