TRENDING TAGS :
कश्मीर के इन खूंखार आतंकियों के गांवों में नहीं पड़ा एक भी वोट
सोमवार को हुए मतदान में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय रहे आतंकी बुरहान वानी के गांव में एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं पुलवामा आतंकी हमले के हमलावर के गांव में सिर्फ 15 लोगों ने वोट डाले। गुंडीबाग जहां पुलवामा हमले का आत्मघाती हमलावर आदिल डार रहता था, महज 15 वोट पड़े।
नई दिल्ली: सोमवार को हुए मतदान में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय रहे आतंकी बुरहान वानी के गांव में एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं पुलवामा आतंकी हमले के हमलावर के गांव में सिर्फ 15 लोगों ने वोट डाले। गुंडीबाग जहां पुलवामा हमले का आत्मघाती हमलावर आदिल डार रहता था, महज 15 वोट पड़े।
ये भी देखें : PM नरेंद्र मोदी की सुपारी: ‘क्या अब बुआ-बबुआ मांगेंगे माफी?’
आतंकी जाकिर मुसा के गांव नूराबाद, रियाज नाइकू के गांव बेघपुरा, मुदासिर खान के गांव शेखपुरा में भी मतदान नहीं हुआ।
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में और कई अन्य आतंकवादी कमांडरों के गांवों में भी मतदान नहीं हुआ। त्राल क्षेत्र में वानी के शरीफाबाद गांव ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया और गांव से किसी ने भी वोट नहीं डाला।
ये भी देखें : CRIME UPDATES: जानें कानपुर, बहराइच, एटा और मुजफरनगर की घटनाएँ
अनंतनाग लोकसभा सीट में 3 फीसदी मतदान हुआ।