TRENDING TAGS :
अखिलेश के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने पर भाजपा के पूर्व मंत्री के बगावती तेवर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। रविवार को अखिलेश यादव के टिकट की घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने दो ट्वीट के जरिये जहां परिवारवाद को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घेरा तो वहीं अपने घर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी दिया है।
यह भी देखें:-मोहसिन रजा का राहुल पर तंज, सशक्त चौकीदार होता है तो चोरों में मचती है खलबली
पूर्व मंत्री आईपी सिंह आजमगढ़ शहर से सटे उकरौड़ा के मूल निवासी हैं। वे काफी दिनों से पार्टी नाराज भी चल रहे हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी पिछले दिनों जब ट्वीट कर बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल पर उतारी तो उनके तेवर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दूरी बना ली।
आईपी सिंह ने ट्वीट किया, ‘माननीय अखिलेश यादव का आजमगढ़ पूर्वांचल से लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा होने के बाद पूर्वांचल की जनता में खुशी की लहर, युवाओं में जोश, आपके आने से पूर्वांचल का विकास होगा, जाति और धर्म की राजनीति का अंत होगा, मुझे खुशी होगी यदि मेरा आवास आपका चुनाव कार्यालय बने।
आईपी सिंह के ट्वीट के बाद से भाजपा में हड़कंप मच गया।
यह भी देखें:-सपना चौधरी का पार्टी में शामिल होने से इंकार, कांग्रेस ने दिखाए प्रूफ
�