मोहसिन रजा का राहुल पर तंज, सशक्त चौकीदार होता है तो चोरों में मचती है खलबली

गांधी परिवार की सियासी जमीन अमेठी से मुद्दे गायब हैं। यहां राहुल और स्मृति को लेकर ही राजनीति हो रही है। शनिवार को राहुल गांधी के दक्षिण भारत से चुनाव की खबर पर अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान आया है।

Dharmendra kumar
Published on: 24 March 2019 1:14 PM GMT
मोहसिन रजा का राहुल पर तंज, सशक्त चौकीदार होता है तो चोरों में मचती है खलबली
X

अमेठी: गांधी परिवार की सियासी जमीन अमेठी से मुद्दे गायब हैं। यहां राहुल और स्मृति को लेकर ही राजनीति हो रही है। शनिवार को राहुल गांधी के दक्षिण भारत से चुनाव की खबर पर अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान आया है। मोहसिन रजा ने कहा कि "जब एक सशक्त चौकीदार होता है तो चोरों में खलबली मचती है और वह अपने लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढता है।

यह भी पढ़ें...अखिलेश आजमगढ़ से, आजम लड़ेगे रामपुर से चुनाव

बीजेपी के प्रभारी और योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा ने राहुल गांधी के दक्षिण भारत से चुनाव लड़ने को चौकीदार और चोर के संदर्भ से जोड़ दिया है। मोहसिन रजा ने कहा कि "जब एक सशक्त चौकीदार होता है तो चोरों में खलबली मचती है और वह अपने लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढता है, इस वक्त ऐसी ही स्थिति अमेठी में बनी हुई है"।

यह भी पढ़ें...सपना चौधरी का पार्टी में शामिल होने से इंकार, कांग्रेस ने दिखाए प्रूफ

गौरतलब है कि शनिवार को ऐसी खबर सामने आई थी कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की एक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद अमेठी जिला कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों के लोगों ने राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें...झारखंड में लोकसभा चुनाव का फॉर्मूला 7+4+2+1= महागठबंधन

अमेठी जिला कांग्रेस और अमेठी जिला अनुसूचित जाति मोर्चा ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर इस बात का स्वागत किया कि उनके नेता राहुल गांधी अब अमेठी के साथ साथ दक्षिण भारत की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे।

मेठी जिला कांग्रेस की प्रेस रिलीज में इस बात के उदाहरण लिखे गए थे कि कैसे इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक ने उत्तर प्रदेश के अलावा दक्षिण भारत से भी जीतकर कांग्रेस को पूरे देश से जोड़ा। इसके बाद बता दें कि स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर इसे राहुल गांधी का पलायन करार दिया है और "#भाग राहुल भाग" ट्रेंड किया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story