TRENDING TAGS :
OMG: 30 साल से ये व्यक्ति खा रहा पत्थर, फिर भी है जिंदा और स्वस्थ
मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें एक बार पेट दर्द की काफी समस्या हो गई थी, और उसी बाद से उन्होंने पत्थर खाना शुरू कर दिया था। पेट दर्द की समस्या युवक को साल 1973 में हुई थी।
लखनऊ: आज दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से सामने आते हैं जो हैरान करते हैं। हाल ही में हम एक ऐसे इंसान बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की। यहां एक युवक पिछले 30 साल से केवल पत्थर खाकर जिंदा है। सुनकर झटका लगेगा ना लेकिन यह सच है। यह शख्स जिंदा रहने के लिए पत्थर खाता है। हर इंसान को अपने जीवन-यापन के लिए खानपान का ध्यान तो रखना हैं । जिससे वह स्वस्थ्य और जिंदा रह सकें।
30 साल से पत्थर खाकर जिंदा
यह शख्स भोजन के रूप में हर दिन पत्थर का सेवन करता हैं। हम बता कर रहे हैं महाराष्ट्र के सतारा जिले के अदरकी खुर्द गांव के रहने वाले रामदास बोडके की।जो 30 साल से सिर्फ पत्थर खा रहे हैं।
यह पढ़ें...रुद्राक्ष की माला को सिपाही ने जूते से रौंदा, वायरल हुई फोटो तो एक्शन में आए SSP
पेट दर्द की काफी समस्या
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामदास हर दिन 250 ग्राम तक पत्थर खाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें एक बार पेट दर्द की काफी समस्या हो गई थी, और उसी बाद से उन्होंने पत्थर खाना शुरू कर दिया था। पेट दर्द की समस्या युवक को साल 1973 में हुई थी।
यह पढ़ें...शर्मनाक: 9वीं की छात्रा गैंगरेप के बाद हुई गर्भवती, पिता-पुत्र समेत 7 लोगों पर केस
अजीब लेकिन सच
उस दौरान जब काफी दिनों तक उन्होंने इसका इलाज करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने पत्थर खाना शुरू किया। यह बात उन्हें गांव की ही रहने वाली एक महिला ने बताई थी और उन्हीं के बताने के बाद युवक ने पत्थर खाना शुरू कर दिया। रामदास का कहना है पत्थर खाने से उन्हें काफी आराम मिला। वैसे यह मामला बड़ा अजीब है लेकिन सच है।