×

Corona Vaccine : क्रांतिकारी टीका कार्यक्रम ने दिखाया लंबी छलांग का रास्ता- मनसुख मांडविया

Corona Vaccine : केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वायरस को लेकर दो रणनीतियां बताई है।

Mansukh Mandaviya
Written By Mansukh MandaviyaPublished By Shraddha
Published on: 14 Sept 2021 7:20 PM IST
क्रांतिकारी टीका कार्यक्रम ने दिखाया लंबी छलांग का रास्ता
X

कोरोना वैक्सीन (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Corona Vaccine : विदेशी शासन से स्वतंत्र होने के पचहत्तर साल (75 th Independent Day) बाद हम एक अलग तरह की आजादी की तलाश कर रहे हैं। इस बार देश एक अदृश्य आक्रमणकारी सार्स-सीओवी-2, जो पिछले 20 महीनों से देश को तबाह कर रहा है, इससे मुक्त होना चाहता है। इस घातक वायरस के बारे में हम जो जानते हैं, इसके आधार पर दो रणनीतियां अपनाकर हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं - प्रशासनिक स्तर पर जांच-निगरानी-उपचार (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट) और टीकाकरण रणनीति का पालन करना तथा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन को प्रोत्साहित करना।लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए हमें इसके खिलाफ एक स्थायी प्रतिरक्षा की जरूरत थी।

केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वायरस को लेकर दो रणनीतियां बताई है।भारतीय वैज्ञानिकों और एजेंसियों ने रिकॉर्ड अवधि के भीतर कोविड -19 (COVID-19) टीके को विकसित करने के लिए भौतिक और तकनीकी सीमाओं से आगे जाकर काम किया। 16 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निर्मित दो कोविड -19 टीकों को पेश करके दुनिया का सबसे बड़ा वयस्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया। कोविड -19 टीकों की वैश्विक शुरुआत के कुछ ही सप्ताह के भीतर भारत निर्मित टीकों की शुरुआत को भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य इतिहास में एक उत्साहपूर्ण अवधि की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है।

शायद, यह कोविड संकट के बहुत कम सकारात्मक पक्षों में से एक है। हमें मिशन मोड में स्वास्थ्य अवसंरचना के निर्माण का दुर्लभ अवसर मिला, जो वर्तमान के गंभीर संकट की तरह भविष्य के हमलों के खिलाफ मुकाबले के लिए हमें मजबूत बनाने के अलावा और भी कई अन्य कार्य करेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में देश मार्च 2020, कोविड मामलों का पता चला था तब से स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर अपने संसाधनों का निवेश कर रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन अनुसंधान और विकास के लिए उद्यमी अनुकूल परिवेश तथा नई निदान तकनीकों के विकास के साथ-साथ उपचार के नए तौर-तरीके भी स्थापित किए गए। मिशन कोविड सुरक्षा के अंतर्गत नए वैक्सीन प्लेटफॉर्म और उत्पाद विकास के अनुसंधान के लिए स्टार्ट-अप बायोटेक इकाइयों को तथा विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए स्थापित वैक्सीन निर्माताओं को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए विशेष और सक्रिय प्रयास किए गए।

इसके परिणामस्वरूप, एक वर्ष से भी कम समय में टीकों का विकास, परीक्षण एवं अनुमोदन किया गया और एक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कुछ ही महीनों के भीतर, हमारा देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण साबित होने वाले मास्क, पीपीई किट, परीक्षण उपकरणों आदि के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया। कोविड के प्रति इन संवेदनशील उपायों ने कोविड-19 वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए एक उपयुक्त वातावरण तैयार किया।

टीकाकरण के कवरेज में और तेजी लाने के उद्देश्य से देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी पात्र लाभार्थियों के लिए टीका निःशुल्क करने के माननीय प्रधानमंत्री के निर्णय ने उच्चतम स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति एक मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि कुछ ही महीनों में, भारत ने कोविड-19 के टीकों की 750 मिलियन से अधिक खुराकें दे दी हैं, जो कि वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है। इस समय एक ही दिन में 1.1 मिलियन से अधिक लाभार्थियों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। मेरा यह दृढ़ मत है कि लोगों की पूरे दिल से भागीदारी ने ही इस टीकाकरण कार्यक्रम को इतना सफल बनाया है।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान, जिसका उद्देश्य इस साल के अंत तक देश की पूरी आबादी का टीकाकरण करना है, हमारे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और स्वास्थ्य संबंधी अन्य पहलों को और अधिक बेहतरीन बनाने की दिशा में मूल्यवान सबक भी दे रहा है। निरंतर आगे बढ़ता हुआ कोविड-19 टीकाकरण का हमारा यह कार्यक्रम हमारे नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य, पोषण, पानी और स्वच्छता संबंधी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक कारगर प्रवेश द्वार बन सकता है। देशभर में हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से हुई वृद्धि से हमें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सभी की समान पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

हमारे स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के टीकों की 75 करोड़ खुराक देने की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम किया है, जोकि हमारे 'आजादी का अमृत महोत्सव' यानी हमारी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।

दुनिया का सबसे बड़ा वयस्क टीकाकरण कार्यक्रम भी 'आत्मनिर्भरता' के प्रति भारत के दृढ़ संकल्प को और मजबूत कर रहा है। 'आत्मनिर्भरता' को निश्चित रूप से समावेशी होना चाहिए। आवश्यक प्रौद्योगिकी के लिए पूरक सहयोग को अवश्य अपनाना चाहिए। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों व देशों में आवश्यक अंतर-निर्भरता से लाभान्वित होना चाहिए। टीका अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन कार्य दरअसल रॉकेट विज्ञान और परमाणु कार्यक्रम जैसा ही है। इसमें अनगिनत वैज्ञानिक, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता संबंधी आश्वासन प्रक्रियाएं शामिल हैं।

अत: एक ऐसा अनुकूल परिवेश बनाने की सख्त आवश्यकता है जिसमें उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके आवश्यक कच्चे माल सहित टीकों के उद्यम और घरेलू उत्पादन को व्यापक प्रोत्साहन मिले। यह सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधान एवं विकास कार्यों में निरंतर रणनीतिक निवेश किया गया है, जिससे लक्ष्य को प्राप्त करने और उन्हें बनाए रखने के लिए आवश्यक समन्वय और नीतिगत सहयोग संभव हो पाया है। क्रांतिकारी टीका कार्यक्रम (विकास एवं कार्यान्वयन दोनों ही पहलू) और कोविड-19 के लिए रोग निगरानी उपायों का भारत के टीकाकरण कार्यक्रम पर काफी लंबे समय तक अनुकूल असर पड़ेगा।

वैश्विक महामारी ने हमें जीवन के महत्व को समझने और स्वास्थ्य सेवा पर तत्काल ध्यान देने के लिए बाध्य किया है। महामारी ने हमें यह भी सिखाया है कि अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को अत्यंत मजबूत बनाने के लिए हमारे पास अब प्रतीक्षा करने, प्रयोग करने और छोटे-छोटे कदम उठाने का समय नहीं है। दरअसल, इस दिशा में अब बड़ी छलांग लगाने का समय आ गया है। देश ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

( लेखक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री हैं)

Shraddha

Shraddha

Next Story