TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बूंद से फुहार और फुहार से बौछार तकः सरकार ने कैसे लाखों घरों तक पानी पहुंचाकर समृद्धि के जल-नल की शुरुआत की

'जल जीवन मिशन' योजना का सार्थक लाभ अब दिखने लगा है। हिमालय की ढलानों पर बसे छोटे-छोटे घरों से लेकर केरल के केले के बागों तक फैले हैं। जहां जल जीवन मिशन लोगों के जीवन की वास्तविकता बन चुका है।

Gajendra Singh Shekhawat
Published on: 17 Sept 2021 8:48 PM IST (Updated on: 17 Sept 2021 10:14 PM IST)
Jal Jeevan Mission
X

जल जीवन मिशन से संबंधित सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

मिजोरम में ल्वांगतलाई, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, गुजरात में कच्छ और निकोबार द्वीप समूह एक-दूसरे से इतने दूर हैं। देश के चार कोनों में स्थित जिले हैं। फिर भी इनमें कुछ एक जैसा है? इन सभी स्थानों में एक बात समान है कि अगर आप यहाँ के वाशिदों से पानी मांगेंगे, तो वे गर्व के साथ, चेहरे पर मुस्कान लिए नये-नये लगाये नलों पर जायेंगे और आपकी प्यास बुझाने के लिये पानी ले आयेंगे। ये ऐसे सीमावर्ती जिले हैं, जहां नक्शा बनाने वाले की कलम रुक जाती है और सैनिक की गश्त शुरू हो जाती है। ये स्थान पूरे देश में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की सफलता के प्रतीक बन गये हैं। ये जिले हिमालय की ढलानों पर बसे छोटे-छोटे घरों से लेकर केरल के केले के बागों तक फैले हैं। जहां जल जीवन मिशन लोगों के जीवन की वास्तविकता बन चुका है।

एक ऐसी वास्तविकता जिसे शक्ल लेने में 70 वर्ष लग गए। पर इसे दो वर्ष से भी कम समय में कार्यान्वित कर दिया गया। यह सफर उस समय शुरू हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से पहली बार कहा कि देश में कोई भी घर ऐसा नहीं रहेगा, जो पानी के पाइपों-नलों से न जुड़ा हो। यहीं से जल जीवन मिशन का बीजारोपण हुआ। अपनी 'मन की बात'में उन्होंने जल को परमेश्वर और पारस के तुल्य बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की टीम जल पहुंचाने का काम करके परमात्मा को घरों तक पहुंचा रही है, जो मानवता की सेवा है और एक दिव्य कार्य है। फिर दो वर्षों के कठिन परिश्रम और पूरी लगन के साथ काम करते हुये भारत के 8.12 करोड़, यानी 42.46 प्रतिशत घरों में नल चालू हो गये।

पिछले 70 वर्षों के परिप्रेक्ष्य में संख्या को देखें, तो 3.23 करोड़ घरों में नल चालू हो चुके हैं। लेकिन यह काम सिर्फ दो वर्षों में हुआ है। इस दौरान जल जीवन मिशन ने 4.92 करोड़ से अधिक घरों तक पानी पहुंचा चुका है। इस हिसाब से देखें तो 78 जिलों, 930 प्रखंडों, 56,696 पंचायतों और 1,13,005 गांवों में नलों से जल आपूर्ति शुरू हो गई है। इस संख्या और इस प्रगति को जब आंकड़ों के नजरिये से देखा जाये, तो ऐसा लगेगा जैसे कोई बैल (शेयर बाजार का बुल) दौड़ लगा रहा हो। ये आंकड़े ऐसे हैं कि बड़े से बड़ा गणितज्ञ भी अचम्भित हो जायेगा। पर निवेशक उत्साह से भर उठेंगे।

भारत के लोग इतने सख्त हैं कि सिर्फ आंकड़े दिखाकर उन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता। लेकिन उनकी इस शंका के लिये उन्हें जिम्मेदार भी नहीं ठहराया जा सकता। आजादी मिलने के बाद 74 वसंत बीत चुके हैं। इस दौरान उन्होंने देखा कि तमाम नीतियां अपने रास्ते से भटक गईं।योजनायें बजट के कागजों पर तो उतरीं। लेकिन लोगों के जीवन में नहीं उतर पाईं। संख्या उन्हें प्रभावित नहीं कर सकती। वे अपनी आंखों से विकास देखना चाहते हैं, जो विश्वसनीय हो, प्रामाणिक हो और जो नजर आये। अपनी जिम्मेदारी निभाने के सिलसिले में जल जीवन मिशन, देश के सामने कसौटी पर कसे जाने पर गर्व महसूस करता है।

जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड पर कोई भी अपने इलाके में रोज लगने वाले कनेक्शन के बारे में वास्तविक समय में जानकारी ले सकता है। लोग हर जिले, अपने खुद के गांव के बारे में जान सकते हैं। वे हर गांव के लाभार्थियों की सूची भी देख सकते हैं। इसके अलावा पानी की गुणवत्ता का अद्यतन विवरण, निर्मित जल संसाधनों की संख्या तथा गांव में जल उपयोगकर्ता समुदाय के सदस्यों और तकनीशियनों की जानकारी भी ले सकते हैं। मिशन ने पानी की गुणवत्ता की जांच के लिये जो नियम बनाये हैं। जो संवेदी उपकरण लगाये हैं, वे विश्वस्तरीय हैं। आपूर्ति किये जाने वाले पानी की गुणवत्ता के बारे में लोग वास्तविक समय में जानकारी ले सकते हैं। यह पानी तमाम पैमानों से कई बार होकर गुजरता है, जिसे कोई भी देख सकता है। एक पंक्ति में कहा जाये, तो जल जीवन मिशन एक खुली किताब की तरह है, जिसे लोग देख सकते हैं, उसका आंकलन कर सकते हैं और यह राय बना सकते हैं कि प्रगति वास्तव में हुई है या नहीं।

जल जीवन मिशन के तह‍त अब तक हासिल की गई अभूतपूर्व उपलब्धियों का उल्‍लेख करते समय अक्‍सर एक अनूठी उपलब्धि की चर्चा नहीं की जाती है। वह है महिला सशक्तिकरण में इसका बहुमूल्‍य योगदान। इससे जुड़ी अनगिनत सकारात्‍मक बातें हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि इस मिशन ने महिलाओं को अत्‍यावश्‍यक पेयजल लाने के लिए लंबी-लंबी दूरियां तय करने की समस्‍या से मुक्ति दिला दी है। लेकिन समान रूप से इतनी ही अहम बात यह है कि इस मिशन ने रोजगार, कौशल और समाज में महिलाओं एवं पुरुषों की अब तक की जो मान्‍य भूमिकाएं रही हैं उनमें भी व्‍यापक बदलाव ला दिया है। सामुदायिक स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्‍व करने या अग्रणी की भूमिकाएं निभाने का अवसर मिलने से ही यह सब संभव हो पाया है। इन महिला नेताओं को भी अब गांव एवं जल स्वच्छता समितियों में सदस्‍य बनाया जा रहा है जिनमें 50% सदस्‍यता महिलाओं के लिए ही आरक्षित होती है। कई बार तो इन समितियों की कमान महिलाओं के ही हाथों में होती है। इस तरह से वे गांव में पेयजल आपूर्ति योजना की रूपरेखा तैयार करने से लेकर इसके कार्यान्वयन, प्रबंधन और संचालन तक के हर बारीक पहलू में स्‍वयं को शामिल करती हैं।

इसके अलावा, हर गांव की 5 महिलाओं को जल की गुणवत्ता पर निरंतर पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है । कई महिलाओं को तो आवश्‍यक कौशल प्रशिक्षण देकर प्लंबर, मैकेनिक, पंप ऑपरेटर इत्‍यादि भी बनाया जा रहा है। इन 2 वर्षों में महिलाओं को ये नई जिम्मेदारियां उठाने के लिए सक्रिय रूप से आगे बढ़ते हुए देखना निश्चित रूप से अत्‍यंत खुशी की बात है। यही नहीं, इन अग्रणी महिलाओं का युवा लड़कियों के दिमाग पर जो व्‍यापक सकारात्‍मक असर पड़ेगा, वह वास्तव में काफी मायने रखता है। उनकी छाया में ही गांव की युवा लड़कियां बड़ी होंगी। फिर आने वाले समय में वे कई ऐसे कठिन कार्यों की भी जिम्‍मेदारी बखूबी संभालने लगेंगी जो अब तक मुख्‍यत: पुरुष ही किया करते थे।

एक अनूठे अध्ययन 'मेमेटिक्स' में इस ओर ध्‍यान दिलाया गया है कि कुछ विचार या आइडिया दरअसल 'लिविंग यूनिट्स' की तरह काम करते हैं, जो पुनरुत्पादन करते हैं, कभी-कभी बस स्‍वयं को दोहराते हैं, कभी-कभी अच्‍छी तरह से विकसित होते हैं। फिर बहुत जल्‍द जिस दुनिया में वे रहते हैं उसे एकदम से बदल देते हैं। हर घर को एक कार्यात्मक या चालू नल से जोड़ने का नायाब आइडिया, जो प्रधानमंत्री ने दुनिया को दिया था, ने ठीक इसी तर्ज पर खुद को एक 'लिविंग यूनिट' में तब्‍दील कर दिया है। हर नल के साथ इसे दोहराया जा रहा है। हर जल स्वच्छता समिति के साथ यह विचार या आइडिया खुद को महिला सशक्तिकरण की अवधारणा में जोड़ रहा है और फिर कुछ नए रूप में विकसित हो रहा है। वर्ष 2024 तक जब हर घर में नल से जल की सुविधा होगी, तब उस समय यह जानना वास्तव अत्‍यंत रोचक होगा कि जल जीवन मिशन नामक इस अभिनव विचार या आइडिया ने न केवल जल क्षेत्र, बल्कि अन्य संबद्ध क्षेत्रों को भी किस हद तक बदल दिया है। तब तक हम घरों को नलों से जोड़ते रहेंगे, एक के बाद एक अनगिनत महिला नेता तैयार करते रहेंगे और लोगों के चेहरे पर नई मुस्कान लाते रहेंगे।

(लेखक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं)



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story