TRENDING TAGS :
कहीं आपके होने वाले लाइफ पार्टनर में भी ये खामियां तो नहीं हैं?
लखनऊ:हर लड़की के मन में अपने लाइफ पाट्नर को लेकर एक अगल तरह का उत्साह रहता हैं सबकी अलग-अलग सोच होती है की उनका मिस्टर परफेक्ट उनकी सोच के मुताबिक हो। जिसके साथ वो जिंदगी अच्छे से गुजार सके। लेकिन अक्सर कुछ लड़कियां अपनी शादी को लेकर जल्दबाजी कर देती हैं और वो ऐसी गलती कर बैठती हैं जिसकी वजह से उन्हें ज़िदगी भर पछताना पड़ता हैं और काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ता हैं।
ये भी पढ़ें : ये लखनऊ की 5 ऐसी जगह हैं जहां आज भी है...
क्योंकि कुछ लड़के अन्दर से कुछ और, बाहर से कुछ और दिखाते हैं जिससे की लड़कियां उनकी सही पहचान नही कर पाती हैं और गलत लड़के से शादी कर बैठती हैं जो उनकीं सोच के परे होता हैं। तो आज हम लड़को से जुड़ी उनकी अजीबों ग़रीब ऐसी पहचान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप उनसे दूर रह सकें और अपनी लाइफ को जोख़िम में पड़ने से बचा सकें।
खुद की तारीफ करने वाला
जो शख्स सिर्फ अपने आप को अहमियत देता हो उनसे तो दूर ही रहें। जो इंसान आपके काम और आपको अहमियत न दें, ऐसे लड़के से तो कभी शादी नहीं करनी चाहिए। इस तरह का रवैया उनकी सेक्सिस्ट सोच को दर्शाता है, जोकि बाद में प्रॉब्लम बन सकता है।
पैसों को महत्व देना
ये भी पढ़ें : ये हैं सुबह नारियल पानी पीने के फायदे
आज के समय में आर्थिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है लेकिन जो इंसान पैसों के पीछे भागे उससे तो दूर रहना ही बेहतर है। ऐसे लड़के पैसों के चक्कर में परिवार और रिश्तों को महत्व देना भूल जाते हैं।
मजाक उड़ने वाला
अगर आपका पार्टनर आपके किसी काम को लेकर मजाक उड़ाता है तो ऐसे में उससे कोई रिश्ता न रखना ही आपके लिए बेहतर है। जो इंसान शादी से पहले ही महिला पुरूष में फर्क करें वह बाद में भी आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेगा।
पजेसिव नेचर
जो इंसान आपको लेकर हिंसक हो जाता है या बात-बात पर शक करता है वह आपके लायक तो बिल्कुल नहीं है। कुछ लड़कियों को शुरुआत में लड़को का यह नेचर अच्छा लगता है लेकिन उनका यही नेचर बाद में आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
ये भी पढ़ें : गोडैडी ने लांच किया अगली पीढ़ी का वर्चुअल प्राइवेट सर्वर
आपकी खामियां निकालना
अगर आपका होने वाला लाइफ पार्टनर हमेशा आप में खामियां निकालता रहता है, तो उसे आपकी अच्छाई की कद्र नहीं है। ऐसे में उसे जिंदगीभर झेलने के बजाए अलविदा कह दें।