×

Mohammad Hamid Ansari : हामिद अंसारी फिर खबरों में !

Hamid Ansari : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने अंसारी को लेकर नए दावे किए ,जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है।

K Vikram Rao
Written By K Vikram Rao
Published on: 14 July 2022 8:04 PM IST
article on mohammad hamid ansari latest controversy by k vikram rao
X

Mohammad Hamid Ansari : आज देश के दैनिक इस खबर से भरे पड़े हैं कि रिटायर्ड उपराष्ट्रपति जनाब मोहम्मद हामिद अंसारी (Mohammad Hamid Ansari) मियां ने भारतीय गुप्तचर संस्था (रॉ) को तेहरान (Tehran) में जोखिम में डाल दिया था। तब अंसारी ईरान में भारतीय राजदूत (Hamid Ansari Indian Ambassador In Iran) थे। पत्रिका ''सन्डे गार्जियन'',आईटीवी द्वारा प्रकाशित, ने छापा कि ''रॉ'' के पूर्व अधिकारियों ने नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को लिखा कि, हामिद अंसारी के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry Against Hamid Ansari) के आदेश दिए जाएं। इन रिटायर्ड अफसरों का आरोप है कि मियां हामिद अंसारी ने भारतीय हितों की रक्षा नहीं की। बल्कि, ईरानी सरकार की मदद की और नतीजतन 'रॉ' के भारतीय कार्मिको की जान खतरे में डाली थी।

किन्तु इससे भी ज्यादा भयावह रहस्योद्घाटन किया पाकिस्तानी अस्सी वर्षीय टीवी संवाददाता मियां नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) ने। उन्होंने बताया कि, वे गत वर्षों में पांच बार भारत आये। मियां हामिद अंसारी का निमंत्रण था। अमूमन पाकिस्तानी पत्रकार केवल तीन शहरों में ही जा सकता हैं, पर मिर्जा सात जगह गये। मिर्जा ने बताया कि अंसारी से संभाषण के दौरान बताया कि कई संवेदनशील विषयों पर वार्ता की। हालांकि, मियां हामिद अंसारी ने कहा कि 'मैं नुसरत मिर्जा को न तो जानता हूं, न कभी मिला, न कभी भारत निमंत्रित ही किया।'


लेकिन, नुसरत मिर्जा ने बड़ी संजीदगी तथा जोरदार शैली में कहा कि वे अंसारी से हुयी बातचीत पर कायम हैं। ''नवभारत टाइम्स'' की रपट है : ''हामिद अंसारी ने आमंत्रित किया, फिर गोपनीय जानकारी उससे साझा की, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।'' भाटिया ने कहा कि ''अगर तत्कालीन उपराष्ट्रपति के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी हमारे सवालों पर चुप्पी साधे रहते है, तो यह इन पापों के लिये उनकी स्वीकारोक्ति के समान होगा। भारत के लोगों ने हामिद अंसारी को इतना सम्मान दिया और उन्होंने देश को धोखा दिया।''

गौरव भाटिया ने बताया कि, नुसरत मिर्जा वाला कथन पूर्णतया सत्य है। आरोप यह भी है कि मियां हामिद अंसारी द्वारा गुप्त सूचना ईरानी सरकार को दे देने के परिणाम में ईरानी जासूसी संगठन ''सावाक'' के क्रूर पुलिस अफसरों ने संदीप कपूर नाम का अफसर अपहरण तेहरान में किया। मगर अंसारी ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय को सूचित तक नहीं किया। ''रॉ'' के शीर्ष अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने तेहरान में भारतीय राजदूत को बता दिया था कि डीबी माथुर, उच्च पुलिस अधिकारी, ईरान में गुप्तचर अधिकारी थे। माथुर को ईरानी संस्था ''सावाक'' ने उठा लिया था। यातना दी थी। माथुर की घटना तब ''रॉ'' अधिकारियों ने संसद में विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को बताई। अटलजी ने प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (Prime Minister PV Narasimha Rao) को यह सूचना दी। तब नरसिम्हा राव ने ईरान सरकार के चंगुल से माथुर को रिहा कराया था।

यूं मियां हामिद अंसारी अकसर विवादग्रस्त रहे, खासकर इस्लामी मसलों पर। अंसारी चाहते थे कि भारत के हर जनपद में शरिया अदालत गठित हो। वे लव जिहाद (Love Jihad) के पैरोकार रहे। जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU VC ) के कुलाधिपति थे तो यूनियन भवन में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो के लगे रहने के समर्थक थे। अचरज की बात है कि महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद मियां हामिद अंसारी ही हैं, जो दो बार उपराष्ट्रपति रहे।


मियां मोहम्मद हामिद अली अंसारी ने हर तरह का शासकीय मुनाफा कमाया। मलाई खाई। अल्पसंख्यक जो ठहरे! सरदार मनमोहन सिंह ने कहा भी था कि, 'भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।' नतीजन अंसारी लाभ उठाने के हररावल दस्ते में रहे। अप्रैल 1, 1937 को वे जन्मे थे। (मशहूर तारीख है) करीब 38 वर्ष तक भारत की विदेश सेवा में कमाईदार पद पर डटे रहे। सऊदी अरब में राजदूत रहे तो लगे हाथ हज भी कर लिया होगा। फिर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के काबीना-मंत्री स्तरीय के अध्यक्ष पद पर ऊंची पगार लेते रहे। सोनिया-कांग्रेस की मेहरबानी से उपराष्ट्रपति बन गये।

राज्यसभा टीवी पर चहेतों को नियुक्त किया। मनमाना प्रोग्राम चलवाया। पूरे दस वर्षों तक (साढ़े तीन हजार दिन) सत्ताइस हजार वर्गफीट (पौने सात एकड़) जमीन पर फैले मौलाना आजाद रोड में महलनुमा बंगले (उपराष्ट्रपति निवास) पर काबिज रहे। उधर मौका लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पद पर भी थे। विश्वविद्यालय में भारत-विभाजक तथा हिन्दुओं के घोरतम शत्रु शिया मुस्लिम मियां मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो टांगने की जद्दोजहद में लगे रहे। जैसे जिन्ना इन अंसारी मियां का सगा हो। अंसारी ने कहा कि सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की तस्वीर भी अलीगढ़ विश्वविद्यालय में लगी है। तो जिन्ना की क्यों नहीं? अब उन्हें कौन समझाये कि बादशाह खान को ब्रिटिश राज ने बीस साल पेशावर की जेल की कोठरी में नजरबंद रखा था, सिर्फ इसलिए कि बादशाह खान भारत के विभाजन का जमकर विरोध कर रहे थे।


मियां मोहम्मद अंसारी अपने उपराष्ट्रपति पद के अंतिम दिन केरल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के जलसे में गये। वहां के जलसे में वे बोल आये कि ''भारत में मुसलमान खतरा महसूस कर रहा है।'' अंसारी को खुफिया सूत्रों ने सचेत भी किया था कि पीएफआई पाकिस्तानी-समर्थक इस्लामी उग्रवादियों का मंच है। इसी फ्रन्ट के चार लोग अभी भी हथरस के रास्ते जाते पकड़े गये और मथुरा जिला जेल में अवैध हरकतों के लिये नजरबंद हैं।

मान लें अगर नरेन्द्र मोदी हामिद अंसारी को कानपुर के दलित रामनाथ कोविन्द की जगह राष्ट्रपति बनवा देते तो क्या हिन्दुस्तानी मुसलमान 'सुरक्षित, सुखी और सम्पन्न' हो जाते?



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story