×

मुंह में कैंची रखने वाले इंटरनेशनल जेल मंत्री

Nitendra Verma ki Chikoti: पाकिस्तान के एक बड़े होनहार मंत्री जी एक दुकान के उदघाटन में आमंत्रित किये गए । फीता काटने के लिए मंत्री जी को जो कैंची पकड़ाई गई वो बेवफा निकली ।

Nitendra Verma
Written By Nitendra VermaPublished By Monika
Published on: 12 Sept 2021 11:23 AM IST (Updated on: 12 Sept 2021 11:27 AM IST)
Nitendra Verma
X

नितेंद्र वर्मा

Nitendra Verma ki Chikoti: भैया आदमी बड़ा काहिल हो गया है । जरा जरा से कामों के लिए मशीन पर निर्भर हो गया है । लेकिन आज की जो हमाई चिकोटी है वो आपको झकझोर के रख देगी । यकीन जानिए इन शख्स की जिंदादिली देख के आप पानी पानी हो जायेंगे।

हाँ तो आज होगी इंटेरनेशनल चिकोटी । बहुत दिन हो गए फॉरेन टूर किये । तो भैया बात है अपने पड़ोसी पाकिस्तान की । अच्छा देश चाहे जऊन सा हो नेता औ फीता का रिश्ता बहुत तगड़ा है । जन्मों जन्मों का रिश्ता मालूम पड़ता है । तो हुआ यूं कि पाकिस्तान के एक बड़े होनहार मंत्री जी एक दुकान के उदघाटन में आमंत्रित किये गए ।

मंत्री जी एकदम तैयार बइठे थे । एकदम टाइम से पहुँच गये । फीता उनके इंतजार में पलक पावड़े बिछाए तना था । फुल एटीट्यूड में था । आखिर मंत्री जी खुद अपने हाथों से काटने वाले थे । लेकिन होनी को कुछ अउर ही मंजूर था । फीता काटने के लिए मंत्री जी को जो कैंची पकड़ाई गई वो बेवफा निकली । ऐन मौके पे चलने से साफ़ मुकर गई । पक्का चाइनीज कैंची रही होगी ।

गुस्से में आए मंत्री जी

लेकिन मंत्री जी तो ऐसा भरे बइठे थे कि दांतों से ही फीता काटने में जुट गए । अड़ोसी पड़ोसी मना किये तो फिर कैंची चलाये । लेकिन नामालूम उसकी मंत्री जी से क्या नाराजगी थी । मल्लब नहीं चली तो नहीं चली । मंत्री जी भी अबकी बार गुस्से में आ गए । बस फीता मुँह में भरे और देखते ही देखते अपने नुकीले पैने दाँतों से काट दिए ।

सुना है कि ये मंत्री महोदय भारत से बड़ा प्रभावित हैं । आत्मनिर्भर भारत इधर चल रहा है लेकिन डायरेक्ट असर उधर हो रहा है । वैसे भी नेक काम में देरी नहीं होनी चाहिए । जितनी देर कैंची का इंतजार करेंगे उतनी देर में तो फीते का काम पैंतीस हो जायेगा । औ ये तो एक फीता था अभी तो मंत्री जी को न जाने कितने फीते काटने होंगे ।

वैसे इन मंत्री जी का विवादों से पुराना याराना है । 2019 में ये सूचना एवं सांस्कृतिक मंत्री हुआ करते थे । लेकिन विवादों ने नाप दिया । फिर इधर कुछ पुण्य कर्म किये तो इमरान खान इनको जेल मंत्री बना दिए ।

वैसे मंत्री जी लोगों का हँसने का मौका देके बहुत पुण्य का काम किये हैं । तो आप लोग अईसे ही हँसते रहिये । हमाई झक्क हुई समाप्त ।

आपको चिकोटी पसन्द आयी हो तो फौरन share कर दें । चलते हैं...

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story