TRENDING TAGS :
यूपी के संत कबीर नगर में हुई छिनैती वाली झक्क, महिला के जेवर दो चोर लेकर हुए रफू चक्कर
Nitendra Verma ki Chikoti : यूपी के संत कबीर नगर में दो चोर बस सवार महिला के सारे जेवर लेकर फरार हो गए।
यूपी के संत कबीर नगर में हुई छिनैती वाली झक्क
Nitendra Verma ki Chikoti : हाँ तो आज चलिये यूपी के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) । तो हुआ यूं कि एक मैडम को जाना था गोरखपुर (Gorakhpur) । तो बाईपास तक जाने के लिए ई रिक्शा में बईठ गईं । रिक्शा कुछ ही दूर चला था कि एक सज्जन और बईठ गये । बैठते ही इन सज्जन ने मैडम को चाची बना लिया । फिर क्या था जान पहचान एकदम से सरसरा के सातवें आसमान पे जा चढ़ी ।
बातों का सिलसिला चला ही था कि एक भतीजे और प्रकट हो गए । सही है एक से भले दो तो दो से भले तीन । तीनों में खूब जम रही थी । मैडम की ख़ुशी का ठिकाना न रहा जब दोनों खुलासा किये कि वो भी गोरखपुर ही जा रहे हैं । अब चाची एकदम टेंशन फ्री हो गईं । दोनों बोले कि साथ ले चलेंगे औ वो भी एकदम फ्री ।
लेकिन दोनों भतीजे चाची को सावधान कर दिए कि आजकल यहाँ छिनैती जमके हो रही है । अब चाची थोड़ा जेवर वेवर लपेटे थीं सो माथे पे पसीने की बूँदे चमकने लगीं । लेकिन भैया इंसानियत अभी जिन्दा है । दोनों फौरन एक गमछा निकाले । बोले हम अपने दस हजार रूपये इसी में लपेट लिए हैं । आप इन्हें संभाल के रख लीजिए । बाकी अपने जेवर वगैरह सब रुमाल में बांध लीजिये ।
मैडम ने फौरन अपनी सोने की चेन और अँगूठी उतारी, रुमाल में बांधी औ अपने भतीजों को पकड़ा दी । लेकिन चाची ने भी कोई कच्ची गोटी तो खेली नहीं थी । पहिले दस हजार वाला गमछा दबोचा तब जाके रुमाल भतीजों के हवाले किया । इतने में एक भतीजे को कुछ जरूरी काम आ गया सो वो तुरन्त आने की बात कहकर उतर पड़ा ।
दूसरा भतीजा भी अभी गया अभी आया कहकर उतर लिया । अब चाची इंतजार करने लगीं । जब बहुत टाइम निकल गया तब चाची को शक हो गया । मल्लब ये तो कहिये कि चाची समझदार थीं जो पकड़ लीं वरना कोई और होता तो न जाने क्या होता । बस्स भैया उन्होंने आव देखा न ताव गमछा खोल दिया । लेकिन यहाँ भी उनके साथ चीटिंग हो गई । दस हजार तो छोड़िए एक का सिक्का तक न निकला ।
अब भतीजे तो अपना काम निपटा के निकल लिए चाची बेचारी रुआंसी हुई गईं । तो भैया सब चाचियों से हमारा यानी झक्कीलाल का विनम्र निवेदन है कि राह चलते भतीजे जरा कम ही बनाएं । बाकी हमाई आज की झक्क हुई समाप्त ।
तो अब फौरन चिकोटी को share कर दें । चलते हैं...