TRENDING TAGS :
हॉकी में जीत गई इंडिया, 1980 के बाद पुरुष हॉकी टीम लाई मेडल, एक नए इतिहास की शुरुआत
Nitendra Verma Satire: लेकिन भैया खेला गज़ब दिखाये हो । कउन सोचा था कि सेमीफाइनल तक जा पहुंचोगे । लेकिन एकदम दबंग स्टाइल में एंट्री मार दिए ।
Nitendra Verma Satire: भैया ई का हुई गवा??? अब रो रहे हैं । होनी को कौन टाल सकता है भला । बड़े बुजुर्ग बता गये हैं कि होई वही जो राम रचि राखा । लेकिन इन लोगों को कउन समझाये । बस रोये जा रहे हैं । इनके मोटे मोटे आँसू देख के तो हमाये आँसू आ गए । आधा घण्टा तक तो हम ही रोते रहे । ये तो भला हो जो हमाये पड़ोसी शर्मा जी आये गए । बोले मिठाई खाओ ।
मन में तो आया कि हुसड़ के धर दें एक । मल्लब वो रो रहे हैं हम रो रहे हैं औ ये बेसरम आदमी मिठाई लिए खड़ा है । लेकिन भैया जैसे ही शर्मा जी मुँह खोले औ बोले कि बधाई हो हम जीत गए हम एकदम झनझना उठे । मतलब हम जीत गए । हॉकी में जीत गए??? सच्ची । वाह लड़कों क्या खेल दिखाये हो । मतलब 1980 के बाद मेडल ले ही आये । दुनिया के लिए भले कांसा हो लेकिन हमाये लिए तो भैया सोना है ।
लेकिन भैया खेला गज़ब दिखाये हो । कउन सोचा था कि सेमीफाइनल तक जा पहुंचोगे । लेकिन एकदम दबंग स्टाइल में एंट्री मार दिए । जापान, अर्जेंटीना, स्पेन, ब्रिटेन को तो कोपचे में लेके अच्छे से निचोड़े ही जर्मनी को भी धूल चटा दिए । असल में ये नये लड़के नहीं बल्कि लड़ाके हैं धुन के पक्के लड़ाके । ये अउर बात है कि हमाये देश में ही 99 परसेंट लोग टीम के इक्का दुक्का को छोड़ बाकी खिलाड़ियों के नाम तक नहीं जानते होंगे । चिंता न करिये हम भी उन्ही में से एक हैं । अभी तो काहो तमाम को मालूम भी न हो कि हम हॉकी में मेडल जीत लिए हैं ।
महिला खिलाड़ी मेडल पे मेडल लिए जा रही
ये तो अच्छा हुआ कि हॉकी टीम जीत गई वरना देश की पुरुष प्रजाति अवसाद में जाने वाली थी । जिस रफ्तार से अपनी महिला खिलाड़ी मेडल पे मेडल लिए जा रही थीं हम पुरुषों पे नाकारा, नाकाबिल, नालायक होने जैसे आरोप लगाए जाने लगे थे ।
अच्छा ये अपना श्रीजेश तो कमाल ही कर गया । मल्लब दोनों हाथ पैर फइला के गोल पोस्ट के सामने ऐसा खड़ा हो जाता है कि बॉल भी अंदर घुसने से पहिले दो चार बार तो जरूर सोचती होगी । वइसे चीन की दीवार के बाद दो ही दीवारें और हुई हैं - एक तो क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और दूसरा अपना श्रीजेश ।
खिलाड़ी तो सब एक से बढ़के एक जुझारु हैं । मेडल अईसे ही थोड़े मिला है । तो भैया टीम के सब खिलाड़ियों को हमाई तरफ से ढेर सारी बधाई । ये जीत इतिहास नहीं बल्कि एक नए इतिहास की शुरुआत है ।