×

PM Modi In Kanyakumari: नरेंद्र की तपोस्थली में नरेंद्र, युग चक्रवर्ती की शक्ति साधना

PM Modi In Kanyakumari: भारत के सनातन लोकतंत्र की परंपरा अश्वमेध और राजसूय के माध्यम से ही स्थापित होती है। वर्तमान चुनावी युद्ध को जीतना अश्वमेध और राजसूय की विजय की तरह ही है।

Sanjay Tiwari
Written By Sanjay Tiwari
Published on: 31 May 2024 1:43 PM IST
PM Modi Meditates At Vivekananda Rock Memorial
X

PM Modi Meditates At Vivekananda Rock Memorial    (photo: social media )

PM Modi In Kanyakumari: युग अश्वमेध और राजसूय यज्ञ समापन की ओर है। युगचक्रवर्ती को शासन के और बड़े एवं कड़े निर्णयों के लिए अपार शक्ति चाहिए। मां जगदम्बा की शक्ति का अंश अवश्य चाहिए। पृथ्वी के सात में से तीन सागरों के संगम में धरती की सतह से 500 मीटर नीचे नरेंद्र की साधना स्थली में दूसरा नरेंद्र पहुंचा है तो इसकी सनातन महत्ता को भारत की सनातन पीढ़ी के सामने लाना जरूरी है। श्री अयोध्याजी, श्री काशी जी और श्री मथुरा जी के विध्वंसकों के साथ खड़े चहरों और भारत माता कौन है जैसे प्रश्न पूछने वालों के लिए भारत का प्रत्येक सनातनी उत्तर दे सके, इसलिए यह आलेख लिखने की विवशता है।

अश्वमेध और राजसूय यज्ञ का आधुनिक स्वरूप है लोकतांत्रिक निर्वाचन

भारत के सनातन लोकतंत्र की परंपरा अश्वमेध और राजसूय के माध्यम से ही स्थापित होती है। वर्तमान चुनावी युद्ध को जीतना अश्वमेध और राजसूय की विजय की तरह ही है। इन दोनो विंदुओ पर बाद में अलग से चर्चा कर ली जाएगी। अभी चर्चा इस विंदु पर जरूरी है कि सनातन भारत को उसकी जड़ों से जोड़ने का जो युद्ध नरेंद्र मोदी लगातार लड़ रहे हैं और जिस भाषा में उन पर प्रहार किए जा रहे हैं उनकी सचाई क्या है। खासतौर पर इस बार के चुनाव में जिस तरह के झूठ रचे गए और भारत की सनातन आत्मा पर प्रहार किए गए उनके पीछे खड़ी वैश्विक शक्तियों को अब प्रत्येक भारतीय को देख पाने की शक्ति होनी चाहिए। भारत की सनातन आस्था से लगातार खिलवाड़ कर भारतीयता विरोधी तुष्टिकरण यहां तक पहुंच गई है कि नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत साधना पर भी उन्हें दिक्कत हो रही। इससे पूर्व यह जान लेना आवश्यक है कि जिस स्थान को प्रधानमंत्री ने अपने पूरे चुनावी संग्राम के बाद स्वयं के लिए 45 घंटे समर्पित करने के लिए चुना है वह वास्तव में है क्या।


कन्याकुमारी की महत्ता

जगज्जननी मां भवानी के 108 शक्तिपीठों में से एक कन्याकुमारी को लेकर यह सनातन वैदिक मान्यता है कि यहां के सागर में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाता है। यह भी मान्यता है कि यहां पर माता पार्वती कन्याकुमारी रूप में विराजमान हैं वह भगवान शिव की आज भी प्रतीक्षा कर रही हैं। वैदिक मान्यताओं के अनुसार, देवताओं ने वाणासुर के वध के लिए देवी का विवाह शिवजी से नहीं होने दिया था क्योंकि वाणासुर को वरदान प्राप्त था कि उसका वध केवल कुंवारी कन्या के हाथों ही हो सकता था। इसलिए कहा जाता है कि यहां पर देवी का साक्षात निवास है और यहां देवी के दर्शन के समस्त मनोकामना की सिद्धि होती है।


विवेकानन्द स्मारक शिला

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समुद्र में स्थित एक स्मारक है। यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया है। यह भूमि-तट से लगभग 500 मीटर अन्दर समुद्र में स्थित दो चट्टानों में से एक के उपर निर्मित किया गया है। एकनाथ रानडे ने विवेकानंद शिला पर विवेकानंद स्मारक मन्दिर बनाने में विशेष कार्य किया। एकनाथ रानडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह थे। समुद्र तट से पचास फुट ऊंचाई पर निर्मित यह भव्य और विशाल प्रस्तर कृति विश्व के पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण आकर्षण केन्द्र बनकर उभर आई है। इसे बनाने के लिए लगभग 73000 विशाल प्रस्तर खण्डों को समुद्र तट पर स्थित कार्यशाला में कलाकृतियों से सज्जित करके समुद्री मार्ग से शिला पर पहुंचाया गया। इनमें कितने ही प्रस्तर खण्डों का भार 13 टन तक था। स्मारक के विशाल फर्श के लिए प्रयुक्त प्रस्तर खण्डों के आंकड़े इसके अतिरिक्त हैं। इस स्मारक के निर्माण में लगभग 650 कारीगरों ने 2081 दिनों तक रात-दिन श्रमदान किया। कुल मिलाकर 78 लाख मानव घंटे इस तीर्थ की प्रस्तर काया को आकार देने में लगे। 2 सितम्बर, 1970 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डा. वी.वी. गिरि ने तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री करुणानिधि की अध्यक्षता में आयोजित एक विराट समारोह में इस स्मारक का उद्घाटन हुआ। सन 1963 को विवेकानन्द जन्मशताब्दी समारोह में तमिल नाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक दत्ताजी दिदोलकर को प्रेरणा हुई कि इस शिला का नाम 'विवेकानन्द शिला' रखना चाहिए और उसपर स्वामीजी की एक प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। कन्याकुमारी के सनातन समाज में भारी उत्साह हुआ और उन्होंने एक समिति गठित करली। स्वामी चिद्भवानन्द इस कार्य में जुट गये।


कैथोलिक चर्च ने रची साजिश

इस मांग से तमिलनाडु का कैथोलिक चर्च घबरा उठा, और डरने लगा कहीं यह काम हिन्दुओं में सनातन की भावना न भर दे, मिशन की राह में यह प्रस्ताव चर्च को बड़ा रोड़ा लगा। चर्च ने उस शिला को विवेकानन्द शिला की बजाय ‘सेंट जेवियर रॉक’ नाम दे दिया और मिथक गढ़ा कि सोलहवीं शताब्दी में सेंट जेवियर इस शिला पर आये थे। शिला पर अपना अधिकार सिद्ध करने के लिए वहां चर्च के प्रतीक चिन्ह ‘क्रॉस’ की एक प्रतिमा भी स्थापित कर दी और चट्टान पर क्रॉस के चिन्ह बना दिए। मतान्तरित ईसाई नाविकों ने हिन्दुओं को समुद्र तट से शिला तक ले जाने से मना कर दिया। इस स्थिति का सामना करने के लिए संघ के स्वयंसेवक बालन और लक्ष्मण कन्याकुमारी के समुद्र में कूदकर तैरते हुए शिला तक पहुँच गये। एक रात रहस्यमयी तरीके से क्रॉस गायब हो गये। पूरे कन्याकुमारी जिले में संघर्ष की तनाव भरी स्थिति पैदा हो गयी और राज्य कांग्रेस सरकार ने धारा 144 लागू कर दी।


विवेकानंद जन्म शताब्दी वर्ष

दत्ता जी दिदोलकर की प्रेरणा से मन्मथ पद्मनाभन की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विवेकानन्द शिला स्मारक समिति का गठन हुआ और घोषणा हुई कि 12 जनवरी, 1963 से आरम्भ होने वाले स्वामी विवेकानन्द जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्णाहुति होने तक वे शिला पर उनकी प्रतिमा की स्थापना कर देंगे। समिति ने 17 जनवरी, 1963 को शिला पर एक प्रस्तर पट्टी स्थापित कर दी किन्तु 16 मई, 1963 को इस पट्टिका को रात के अंधेरे में ईसाइयों ने तोड़कर समुद्र में फेंक दिया। स्थिति फिर बहुत तनावपूर्ण हो गयी। स्थिति नियन्त्रण से बाहर होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ने सरकार्यवाह एकनाथ रानडे जी को यह कार्य सौंपा।


हुमायूं कबीर ने किया था विरोध

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. भक्तवत्सलम विवेकानन्द स्मारक के निर्माण पक्ष में थे पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री हुमायूं कबीर पर्यावरण आदि का बहाना बनाकर रोड़े अटका रहे थे। कुशल प्रबंधन, धैर्य एवं पवित्रता के बल पर एकनाथ रानाडे ने मुद्दे को राजनीति से दूर रखते हुए विभिन्न स्तरों पर स्मारक के लिए लोक संग्रह किया। रानाडे जी ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सांसदों को अपनी विचारधारा से ऊपर उठकर “भारतीयता विचारधारा” में पिरो दिया और तीन दिन में 323 सांसदों के हस्ताक्षर लेकर तब के गृहमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पास पहुंच गए। जब इतनी बड़ी संख्या में सांसदों ने स्मारक बनने की इच्छा प्रकट की तो संदेश स्पष्ट था कि “पूरा देश स्मारक की आकांक्षा करता है।” कांग्रेस हो या समाजवादी, साम्यवादी हो या द्रविड़ नेता सभी ने एक स्वर में हामी भरी।


कठिन परिश्रम से जुटा धन

कन्याकुमारी शिला पर निर्मित मन्दिर

अनुमति तो मिल गई किन्तु धन कहाँ से आए? एकनाथ रानडे ने हर प्रान्त से सहयोग मांगा, चाहे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला हों या नागालैंड के होकिशे सेमा। सभी ने सहयोग किया। सत्ता में कोई भी पार्टी हो, फिर भी लगभग सभी राज्य सरकारों ने एक एक लाख का दान दिया। स्मारक के लिए पहला दान “चिन्मय मिशन” के स्वामी चिन्मयानन्द द्वारा दिया गया। समाज को स्मारक से जोड़ने के लिए लगभग 30 लाख लोगों ने एक, दो और पांच रूपए भेंट स्वरूप दिए। उस समय के लगभग एक प्रतिशत युवाओं ने इसमें भाग लिया। रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी वीरेश्वरानन्द महाराज ने स्मारक को प्रतिष्ठित किया और इसका औपचारिक उद्घाटन 2 सितम्बर 1970 को भारत के राष्ट्रपति श्री वी वी गिरि ने किया। उद्घाटन समारोह लगभग 2 महीने तक चला जिसमें राहुल बाबा की दादी ,भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी भाग लिया था।

विवेकानंद केंद्र

स्मारक को जीवन्त रूप देने के लिए “विवेकानन्द केन्द्र - एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन” की स्थापना 7 जनवरी 1972 को की गई। विवेकानन्द केन्द्र के हजारों कार्यकर्ता जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं विकास, प्राकृतिक संसाधन विकास, सांस्कृतिक अनुसंधान, प्रकाशन, युवा प्रेरणा, बच्चों के लिए संस्कार वर्ग एवं योग वर्ग आदि गतिविधियां संचालित करते हैं।

क्रमशः।।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story