×

कविता, लाल रंग: पिछले होली रंगा था, जो तुमने मुझे.......

raghvendra
Published on: 28 Feb 2018 10:25 AM GMT
कविता, लाल रंग: पिछले होली रंगा था, जो तुमने मुझे.......
X

आर्यावर्ती सरोज

सुनो !

पिछले होली रंगा था,

जो तुमने मुझे.......

वो रंग अभी उतरा नहीं

जब वाह्यांतर रंग चुका हो

प्रीत के गुलाबी रंग से....

फिर कैसे चढ़ेगा ?

कोई और रंग??

मेरे कपोल गुलाबी,

मेरे अधर गुलाबी,

अंग गुलाबी-रंग गुलाबी,

हाव-भावसब भए गुलाबी

अब ये रंग न उतरेगा

और न इस पर चढ़ेगा

अब कोई भी रंग।

सुनो !

अबकी होली में जब आना

सूर्खलाल रंग लेकर आना

मेरी मांग भर जाना ........

जो जीवन में कभी न उतरे

प्रेम का रंग वो लेकर आना

साल भर पर नहीं............

सिफऱ् फागुन में नहीं,

नित-दिन मेरी मांग भरे

वो सूर्ख लाल रंग लेकर आना

चूडिय़ाँ, बिंदी, होठों की लाली

और मेरी साड़ी.............

सुहागन बन रंग जाऊँ मैं

भीतर -बाहर लाल रंग

जो तुम्हारे साथ होने का प्रतीक हो।

वो चटक, गहरा लाल रंग।।

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story