×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कविता, लाल रंग: पिछले होली रंगा था, जो तुमने मुझे.......

raghvendra
Published on: 28 Feb 2018 3:55 PM IST
कविता, लाल रंग: पिछले होली रंगा था, जो तुमने मुझे.......
X

आर्यावर्ती सरोज

सुनो !

पिछले होली रंगा था,

जो तुमने मुझे.......

वो रंग अभी उतरा नहीं

जब वाह्यांतर रंग चुका हो

प्रीत के गुलाबी रंग से....

फिर कैसे चढ़ेगा ?

कोई और रंग??

मेरे कपोल गुलाबी,

मेरे अधर गुलाबी,

अंग गुलाबी-रंग गुलाबी,

हाव-भावसब भए गुलाबी

अब ये रंग न उतरेगा

और न इस पर चढ़ेगा

अब कोई भी रंग।

सुनो !

अबकी होली में जब आना

सूर्खलाल रंग लेकर आना

मेरी मांग भर जाना ........

जो जीवन में कभी न उतरे

प्रेम का रंग वो लेकर आना

साल भर पर नहीं............

सिफऱ् फागुन में नहीं,

नित-दिन मेरी मांग भरे

वो सूर्ख लाल रंग लेकर आना

चूडिय़ाँ, बिंदी, होठों की लाली

और मेरी साड़ी.............

सुहागन बन रंग जाऊँ मैं

भीतर -बाहर लाल रंग

जो तुम्हारे साथ होने का प्रतीक हो।

वो चटक, गहरा लाल रंग।।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story