TRENDING TAGS :
युवा कुंभ में राम मंदिर की गूंज, कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवा कुंभ में उठने वाली इस आवाज से यह भी संदेश दे दिया गया कि अयोध्या मुद्दा हल किये बिना लोकसभा चुनाव में कोई बड़ी उपलब्धि आसान नहीं है। सरकार और पार्टी को युवा कुंभ में राममंदिर के सवाल को उठाकर यह भी जता दिया गया कि मंदिर का मुद्दा युवाओं के एजेंडे का भी हिस्सा है।
योगेश मिश्र
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित युवा कुंभ के दौरान जिस तरह युवाओं ने राममंदिर निर्माण का सवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सामने उठाया यह संदेश तो साफ हो गया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राम मंदिर के मुद्दे को हाशिये पर रखने को तैयार नहीं है। यही नहीं मंदिर निर्माण के सवाल पर योगी आदित्यनाथ और राजनाथ का मंदिर हमीं बनाएंगे भरोसा दिलाना यह बता रहा है कि संघ चित भी मेरी और पट भी मेरी की चालें चल रहा है।
ये भी पढ़ें— गवर्नर राम नाईक ने कहा- यूपी में लागू हो पुलिस कमिश्नर प्रणाली
एक ओर युवा कुंभ में उसने सवाल उठाकर राममंदिर मुद्दे को हवा दी तो दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ और राजनाथ द्वारा आश्वासन दिला कर यह जता दिया कि मंदिर निर्माण का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है इसलिए मंदिर निर्माण के मुद्दे पर भाजपा को घेरने में जुटे विपक्ष और भाजपा विरोधी शक्तियों की एक ही स्ट्रोक में हवा निकाल कर रख दी गई। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवा कुंभ में उठने वाली इस आवाज से यह भी संदेश दे दिया गया कि अयोध्या मुद्दा हल किये बिना लोकसभा चुनाव में कोई बड़ी उपलब्धि आसान नहीं है। सरकार और पार्टी को युवा कुंभ में राममंदिर के सवाल को उठाकर यह भी जता दिया गया कि मंदिर का मुद्दा युवाओं के एजेंडे का भी हिस्सा है।
ये भी पढ़ें— लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट
गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी में युवा कुंभ का आयोजन हुआ। इस आयोजन के पीछे की दृष्टि संघ की थी। इसमें अलग अलग क्षेत्रों के युवाओं को शिरकत करने का अवसर दिया गया। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका पर विमर्श हुआ। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भी सक्रिय सहभागिता थी। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आते ही यह नारा लगने लगा कि जो मंदिर बनवाएगा वोट उसी को जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के समापन के समय भी युवा जोश में यही नारा लगा रहे थे। इस पर योगी आदित्यनाथ को कहना पड़ा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर जनता को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। मंदिर जब भी बनेगा हम ही बनाएंगे।
ये भी पढ़ें— वह दिन दूर नहीं जब जनता नया प्रधानमंत्री चुनेगी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी: अखिलेश
राजनाथ सिंह ने भी कहा कि मंदिर निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए। राजनाथ और योगी आदित्यनाथ के बयान, मंदिर मुद्दे का युवा कुंभ में उठना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर तवज्जो देना चाहिए। बीते दिनों जब अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर चर्चा जोर पर थी। संतों ने राष्ट्रपति से मिलकर तथा दिल्ली में अविलंब मंदिर निर्माण शुरू करने की मांग की थी तब सरकार का रुख खासा सुस्त था। युवा कुंभ में इस मुद्दे का उठना सरकार की आंख खोलने के लिए भी जरूरी माना जा रहा है। राजनाथ और योगी आदित्यनाथ का युवा कुंभ में उद्बोधन और मंदिर निर्माण का आश्वासन एक सधी हुई चाल भी कही जा सकती है। जिससे यह संदेश दिया जा सके कि नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो राजनाथ और योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण के नए चेहरे बन सकते हैं।