×

Story of Fisherman: बोध कथा, मछुआरे की नसीहत

Story of Fisherman:मछुआरे और उद्योगपति के बीच हुए वार्तालाप में मछुआरे की नसीहत, जीवन जितना आंनद से जी सकते हो जी लो।

By
Published on: 15 April 2023 2:05 PM IST
Story of Fisherman: बोध कथा, मछुआरे की नसीहत
X
Story of Fisherman (photo: social media )

Story of Fisherman: एक उद्योगपति अपनी नाव के पास बैठे एक मछुआरे को मछली पकड़ने के बजाय सिगरेट पीते हुए देखकर चौंक गया। उद्योगपति ने पूछा तुम मछली क्यों नहीं पकड़ रहे हो?

मछुआरे ने कहा क्योंकि मैंने आज काफी मछलियाँ पकड़ी हैं। उद्योगपति बोला तुम और अधिक मछलियां क्यों नहीं पकड़ना चाहते हो? मछुआरे ने कहा मैं और मछलियों का क्या करूंगा?

उद्योगपति ने जवाब दिया तुम अधिक पैसा कमा सकते हो, तो तुम्हारे पास एक मोटर बोट होगी जिसके साथ तुम गहरे पानी में मछली पकड़ सकते हो। तुम्हारे पास नायलॉन जाल खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा होगा और उससे अधिक मछली पकड़ोगे फिर अधिक पैसा कमाओगे।

इस पैसे की बदौलत जल्द ही तुम्हारे पास दो नावें होंगी। हो सकता है कि तुम्हारे पास जहाजों का एक निजी बेड़ा हो जाए तब तुम मेरी तरह अमीर बनोगे।

मछुआरे ने पूछा उसके बाद मैं आगे क्या करूंगा?

उद्योगपति ने बताया फिर तुम बैठ जाओगे और जिंदगी भर जीवन का आनंद लोगे।

मछुआरे ने उसकी आँखों में आंख डालते हुए आत्मविश्वास से लबरेज होकर पूछा आपको क्या लगता है, मैं अभी क्या कर रहा हूं?

अब उद्योगपति बेबस आंखों से मछुआरे की चमकती आंखों को देख रहा था।

जीवन जितना आंनद से जी सकते हो जी लो।

( सोशल मीडिया से साभार ।)

Next Story