×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐसे खत्म होगी बेरोजगारी: डॉ. वेदप्रताप वैदिक

यदि देश के करोड़ों लोग ऐसा संकल्प कर लें तो बेरोजगारी की समस्या अपने आप हल हो जाएगी और भारत अरबों रुपए निर्यात से कमाएगा। हमारे नेता और नौकरशाह विदेशी पूंजी की तलुवे चाटने में जितनी शक्ति बर्बाद कर रहे हैं,

Shivakant Shukla
Published on: 18 Nov 2019 11:45 AM IST
ऐसे खत्म होगी बेरोजगारी: डॉ. वेदप्रताप वैदिक
X

डॉ. वेदप्रताप वैदिक

आज इंदौर के एक अखबार में मैंने खबर पढ़ी कि कोयंबटूर के त्रिपुर नाम के कस्बे में 15 लाख लोग रहते हैं और उनमें से एक भी आदमी बेकार नहीं है। हर आदमी काम पर लगा हुआ है, और उसकी आमदनी कम से कम 15 हजार रु. महिना है। हर साल उनकी आमदनी में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।

भारत के हर छोटे-मोटे शहर अब से दो सौ साल पहले ऐसे ही थे

इस शहर में कपड़ा बुनने की छोटी-बड़ी पांच लाख ईकाइयां हैं। 70-80 साल का आदमी भी अपनी शक्ति के मुताबिक यहां रोज काम करता है। इसीलिए ये व्यस्त लोग बीमार भी कम पड़ते हैं और प्रसन्न रहते हैं। यह शहर तमिलनाडु में है लेकिन इसमें 70 प्रतिशत लोग उप्र, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, असम, मप्र, राजस्थान जैसे प्रांतों के हैं। रोजगार के हिसाब से यह त्रिपुर शहर आदर्श शहर है। भारत के हर छोटे-मोटे शहर अब से दो सौ साल पहले ऐसे ही थे। इसीलिए भारत में बेरोजगारी नहीं थी और भारत का विदेश व्यापार दुनिया का 30 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें— JNU छात्र संसद तक करेंगे मार्च, कैंपस से संसद तक भारी पुलिस बल तैनात

भारत के बने कपड़ों का इंतजार रोम की सुंदरियां करती रहती थीं, उसका बहुत रोमांचक वर्णन मैंने इतिहास की किताबों में पढ़ा है। इसी इतिहास को दोहराने का संकल्प है, महान संत आचार्य विद्यासागरजी का। विद्यासागरजी की प्रेरणा से शिक्षा और रोजगार के अनेक प्रकल्प शुरु हो गए हैं। अमेरिका में पढ़े हुए कुछ जैन नौजवानों ने ‘श्रमदान’ नामक ब्रांड के अंतर्गत हाथ से बुने कपड़े बनाने शुरु किए हैं।

कल इंदौर से सवा सौ किमी दूर स्थित नेमावर में आचार्य विद्यासागरजी ने पहले मेरा व्याख्यान करवाया और फिर मुझे इन लड़कों के बनाए हुए धोती, कुर्त्ते और बंडी भेंट की। इन्हें देखकर मैं दंग रह गया। इनकी बनावट और सुंदरता की तुलना भारत की किसी भी विख्यात कंपनी के कपड़ों से कीजिए, ये उनसे बेहतर साबित होंगे। इनकी कीमतें भी उनकी तुलना में आधी या एक-चौथाई हैं। अब मैंने संकल्प किया है कि मैं हाथ से बने कपड़े ही खरीदूंगा।

ये भी पढ़ें—शीतकालीन सत्र शुरू, कई अहम बिलों पर होगी चर्चा, PMमोदी ने की सहयोग की अपील

बेरोजगारी की समस्या अपने आप हल हो जाएगी

यदि देश के करोड़ों लोग ऐसा संकल्प कर लें तो बेरोजगारी की समस्या अपने आप हल हो जाएगी और भारत अरबों रुपए निर्यात से कमाएगा। हमारे नेता और नौकरशाह विदेशी पूंजी की तलुवे चाटने में जितनी शक्ति बर्बाद कर रहे हैं, उसके मुकाबले ऐसे कामों पर ध्यान दें तो भारत अपने पड़ौसी देशों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story