×

यूपी में एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी ''जीवीके'' को चेतावनी, नहीं सुधरे तो होंगे ब्लैकलिस्टेड

Rishi
Published on: 18 April 2017 9:28 PM IST
यूपी में एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके को चेतावनी, नहीं सुधरे तो होंगे ब्लैकलिस्टेड
X

लखनऊ: यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेवा प्रदाता कम्पनी को चेतावनी दी गई है। यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो कम्पनी को काली सूची में डाला जाएगा।

मंत्री ने अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरूण कुमार सिन्हा को निर्देश दिए।

एम्बुलेंस सेवा में यदि किसी भी प्रकार की कमियां हैं, तो तत्काल उसको ठीक कराया जाए।

एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी की बात सामने आयी थी।

सीएम फ्लीट में लगाई गई एम्बुलेंस में भी तकनीकी खराबी थी।

मंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से लिया।

सेवा प्रदाता एजेन्सी जीवीके के निदेशक कृष्णम् राजू व सीओ जितेन्द्र वालिया को कड़ी चेतावनी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story