×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ganesh Utsav 2021: गणेश चतुर्थी को लेकर लखनऊ में सजे बाजार, जमकर हुई खरीदारी

गणेशोत्सव को लेकर राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जमकर ख़रीदारी हो रही है। जगह-जगह छोटी-बड़ी दुकानें लगाई गयी हैं, जहां तरह-तरह के गणेश जी की मूर्तियां बिकने के लिए आयी हैं।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Ashiki
Published on: 8 Sept 2021 7:13 PM IST (Updated on: 8 Sept 2021 8:05 PM IST)
Ganpati Bappa
X

गणपति बप्‍पा (Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack)

लखनऊ: गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2021) को लेकर राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जमकर ख़रीदारी हो रही है। जगह-जगह छोटी-बड़ी दुकानें लगाई गयी हैं, जहां तरह-तरह के गणेश जी की मूर्तियां बिकने के लिए आयी हैं।


शहर में कई जगह अस्थाई दुकानें सज गई हैं। गणपति बप्‍पा (Ganpati Bappa) की मूर्ति के लिए मूर्ति विक्रेताओं एवं निर्माताओं को आर्डर भी मिल रहे हैं।


बीते वर्ष कोरोना के चलते ये पर्व काफी-फीका रहा, लेकिन इस बार कोरोना की बंदिशें न होने के कारण लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके चलते बाजारों में भी अभी से खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है।


मूर्तियां हुईं महंगी

दुकानदार राजू ने बताया कि इस बार मूर्तियों की क़ीमत लगभग 15-20 प्रतिशत बढ़ गयी है, जिसकी सीधी वजह है अख़बार का महंगा होना। जो अख़बार पिछले साल तक 10 रुपये किलो मिलता था, इस बार वही अख़बार की क़ीमत 30 रुपये किलो तक पहुँच गयी है।


बड़ी मूर्तियों को बनाने के लिए काफ़ी अख़बार की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए जो मूर्ति पिछले साल तक 2000 की मिलती थी वो अब 2500 तक की हो गयी है।

यहां स्लाइडर में देखिये और तस्वीरें






\
Ashiki

Ashiki

Next Story