TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम दौर में, तिरंगी रोशनी से रौशन होगी विधानसभा
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है।
विधानसभा को सजाते हुए मजदूर (by- Ashutosh Tripathi)
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाने और संवारने का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा को सजाने के लिए मजदूर मशक्कत करते दिखे। विधानसभा को तिरंगी पट्टियों से सजाया जा रहा है साथ ही तीन रंगों की लाइट भी लगायी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ की सभी इमारतें तिरंगी रोशनी से जगमगाएंगी।
झंडे की जमकर खरीदारी कर रहे हैं लोग
इस बार लखनऊवासी भी झंडे की जमकर ख़रीदारी कर रहे हैं, हज़रतगंज से लेकर गोमतीनगर तक झंडे की दर्जनों दुकानें सड़क के किनारे लगी हैं। मार्केट में झंडे के साथ-साथ तिरंगे रंग में कई अन्य सामान भी मिल रहे हैं। बाजार में ब्रोच, कैप, रीबन, टीशर्ट, हैंड बैंड आदि की भरमार दिखी। इसके साथ ही गिफ्ट आइटम में भी तिरंगा घड़ी, स्टैंड वाला तिरंगा भी हैं।