×

कोरोना का कहर: लखनऊ के बैकुंठ धाम की दिल दहलाती तस्वीरें, चिताओं की लगी है लाइन

सीएमओ दफ्तर द्वारा जारी किए जा रहे है आंकड़ों से कई ज्यादा कोविड संक्रमित शव दाह संस्कार के लिए लाए जा रहे हैं।

Ashutosh Tripathi
Reporter Ashutosh TripathiPublished By Chitra Singh
Published on: 28 April 2021 8:46 PM IST
कोरोना का कहर: लखनऊ के बैकुंठ धाम की दिल दहलाती तस्वीरें, चिताओं की लगी है लाइन
X

बैकुंठ धाम (फोटो- न्यूज ट्रैक)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण किस कदर फैल चुका है, ये बताने के लिए यह तस्वीर काफी हैं। लखनऊ में ऐसा खौफनाक मंजर आप रोज देख सकते हैं। बीते तीन-चार दिनों से बड़ी संख्या में लखनऊ के बैकुंठ धाम में कोविड संक्रमित मृतकों के शव आ रहे हैं। स्थिति भयावह है। यदि आंकड़ों को देखें, तो जितनी संख्या सीएमओ दफ्तर द्वारा जारी की जा रही है, उससे कई ज्यादा कोविड संक्रमित शव दाह संस्कार के लिए लाए जा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे कारण यह भी है कि कई दूसरे जिलों व राज्यों से कोविड संक्रमित अपना इलाज कराने लखनऊ आ रहे हैं, जिनमें से कई की मौत हो रही है और परिवारजन उनका अंतिम संस्कार यही करवा रहे हैं।

बैकुंठ धाम पर लगी भीड़ (फोटो- न्यूज ट्रैक)




बैकुंठ धाम (फोटो- न्यूज ट्रैक)

जलती लाशें (फोटो- न्यूज ट्रैक)

शवों की कतार (फोटो- न्यूज ट्रैक)

चिताएं (फोटो- न्यूज ट्रैक)

जलती चिताएं (फोटो- न्यूज ट्रैक)

चिताएं (फोटो- न्यूज ट्रैक)




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story