TRENDING TAGS :
Lucknow: BSF की 'जांबाज टीम' ने दिखाए गजब के करतब, देखकर रूह कांप जाएगी
Lucknow News: BSF की 'जांबाज टीम: मंगलवार को विधानसभा के सामने बीएसएफ (BSF) की जांबाज टीम के जवानों ने, जिस तरह से अपनी जांबाजी का परिचय दिया, वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
BSF की 'जांबाज टीम' ने दिखाए ग़ज़ब के करतब: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Lucknow News: अप्रतिम, अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय...! ये शब्द उस वक़्त लोगों के मुख से ख़ुद-ब-ख़ुद निकल आए, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अपने करतब दिखलाए। मंगलवार को विधानसभा के सामने बीएसएफ (BSF) की जांबाज टीम के जवानों ने, जिस तरह से अपनी जांबाजी का परिचय दिया, वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
बता दें कि नोवेटेल होटल (Novetel Hotel) द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के तौर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) मौजूद थे। जिनके समक्ष जांबाज टीम के जवानों ने, विभिन्न तरह के करतब दिखाए। जिसकी तारीफ़ करने से खुद मंत्री भी नहीं चूके।
Next Story