×

Lucknow News: जान हथेली पर रखकर छात्राएं चली स्कूल, प्रशासन बेख़बर

Lucknow News: इस सड़क पर कई महीनों से काम चल रहा है, कोरोना के चलते बच्चों के स्कूल बंद थे, लेकिन स्कूल खुले लगभग 1 महीने का वक्त हो चला है।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Monika
Published on: 21 Sep 2021 2:09 PM GMT
school girls
X

जान हथेली पर रखकर छात्राएं चली स्कूल (फोटो : Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: स्कूल चले हम…उत्तर प्रदेश सरकार का ये स्लोगन तो आपने ज़रूर सुना होगा, लेकिन राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बच्चे स्कूल तो जाते हैं लेकिन अपनी जान हथेली पर रखकर। तस्वीरों को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इन बच्चों की स्कूल जाने की राहें कितनी मुश्किल है। ये तस्वीरें हैं मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (Government Girls Inter College) की। यहाँ पर पढ़ने वाली छात्राओं (School Girls) को रोज़ ऐसे ही एक पटरे के ऊपर चलकर स्कूल जाना पड़ता है और पटरे के नीचे है कई फ़ीट गहरा गड्ढा जिसमें नुकीली सरिया निकली हुई है। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना घट जाती है तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा?

दुर्घटना को दे रहे हैं बुलावा

आपको बता दें इस सड़क पर कई महीनों से काम चल रहा है, कोरोना के चलते बच्चों के स्कूल बंद थे, लेकिन स्कूल खुले लगभग 1 महीने का वक्त हो चला है, बच्चे पिछले एक महीने से ऐसे ही स्कूल में जा रहे हैं, छुट्टी के वक्त इस पतले से पटरे पर एकसाथ कई बच्चे गुज़रते हैं, ऐसे में अगर कोई बच्चा गड्ढे में गिर जाता है तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? बच्चों का कहना है कि हम इसकी शिकायत प्रधानाचार्या (Principal) से कर चुके हैं, जिसपर पटरे के नीचे दो बल्लियाँ लगा दी गयी हैं, जिससे पटरे को मजबूती मिल सके।

बेख़बर है ज़िम्मेदार

पिछले एक महीने से बच्चे अपनी जान जोख़िम में डालकर स्कूल जा रहे हैं बावजूद इसके किसी भी अधिकारी को इसकी भनक नहीं लगी।

school girls life in danger

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं (फोटो : Ashutosh Tripathi)

school girls life in danger
school girls life in danger

पटरे पर एकसाथ कई बच्चे गुज़रते हुए (फोटो : Ashutosh Tripathi)

school girls life in danger
school girls

पटरे के नीचे है कई फीट गहरा गड्ढा (फोटो : Ashutosh Tripathi)

school girls life in danger
school girls life in danger

पढ़ने वाली छात्राओं को रोज़ ऐसे आना जाना होता है (फोटो : Ashutosh Tripathi)

school girls life in danger


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story