TRENDING TAGS :
Lucknow News: रामकृष्ण मठ में धूमधाम से हुआ कन्यापूजन, 6 वर्षीय कन्या के रूप में माँ दुर्गा की स्तुति
Lucknow News: पूजा महोत्सव का मुख्य आकर्षण कुमारी पूजा है ।जिसका आयोजन सोमवार को किया गया, इसमे 6 वर्षीय एक कन्या के रूप में माँ दुर्गा की स्तुति की गई।
रामकृष्ण मठ में धूमधाम से हुआ कन्यापूजन (Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
Lucknow News: मिशन अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित दर्शन हेतु इस वर्ष भी काफी वृहद व्यवस्था की गयी है। इस श्री श्री दुर्गोत्सव में दूर-दराज से काफी भारी संख्या में श्रद्धालुगण एवं दर्शक मठ परिसर में आयेंगे।
इस पूजा महोत्सव का मुख्य आकर्षण कुमारी पूजा है ।जिसका आयोजन सोमवार को किया गया, इसमे 6 वर्षीय एक कन्या के रूप में माँ दुर्गा की स्तुति की गई। इससे यह प्रदर्शित किया गया कि सभी नारियों में माँ दुर्गा विराजमान है और ऐसा प्रयास किया जाता है कि इस पूरे नारी समाज को आदर एवं सम्मान मिल सकें।
Next Story