×

लखनऊ के फोटो जर्नलिस्ट ने Danish Siddiqui को किया याद, मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Ashiki
Published on: 17 July 2021 3:55 PM GMT
Tribute paid to Danish Siddiqui
X

हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर दानिश सिद्दीकी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ( Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack)

लखनऊ: शनिवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें छायाकारों द्वारा रॉयटर्स के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


बता दें कि अफगानिस्तान में कवरेज पर गए दानिश सिद्दीकी (Journalist Danish Siddiqui) की तालिबानी हमले में मौत हो गई थी।


इस मौके पर लखनऊ के सभी फोटो जर्नलिस्ट ने दानिश सिद्दीकी की फ़ोटो को गांधी प्रतिमा के समक्ष रखकर, उसपर माल्यार्पण किया। जिसके बाद सभी ने मोमबत्ती जलाई और अपने कैमरों को ज़मीन पर रखकर श्रद्धांजलि दी।


साथ ही मौके पर समस्त उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं।


इस शोक सभा कार्यक्रम में वरिष्ठ छायाकार पवन कुमार, सुशील सहाय व छायाकारों में विशाल श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, साहिल सिद्दीकी, शरद शुक्ला, सुमित कुमार, दीपक गुप्ता, नईम सिद्दीकी, सुनील रैदास, मोहम्मद इमरान, कमलेश, अशफ़ाक़, रितेश यादव, लकी वर्मा, सत्येन मेहरोत्रा, किशन और सूरज समेत तमाम छायाकार मौजूद रहे।


आपको बता दें कि दानिश सिद्दीकी ने अपनी फ़ोटोज के जरिये भारत भर में अलग पहचान बनाई थी। उन्हें मीडिया जगत के सबसे बड़े सम्मान पुलित्ज़र अवार्ड से भी नवाजा गया था।

Ashiki

Ashiki

Next Story