×

UP दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लखनऊ में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता बुधवार को चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुँचा और सघन चेकिंग अभियान चलाया।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Ashiki
Published on: 25 Aug 2021 5:48 PM IST (Updated on: 25 Aug 2021 7:02 PM IST)
checking campaign
X

 चेकिंग अभियान (Photo- Ashutosh Tripathi, Newstraack)

Lucknow: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 26 से 29 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या जायेंगे।


वहीं राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता बुधवार को चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुँचा और सघन चेकिंग अभियान चलाया।


पुलिस दल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघनता से पूरे रेलवे स्टेशन की जाँच की, साथ ही चारबाग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग की। जो गाड़ियाँ एक सप्ताह से अधिक समय से खड़ी थी उनके बारे में स्टैंड ठेकेदार से पूछताछ भी की।


आपको बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। दोपहर 11:30 उनका विमान लखनऊ एयरपोर्ट आएगा, जहां से वो भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने जाएँगे।


इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ की सुरक्षा को चाक चौबंद किया है। राष्ट्रपति के आगमन पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी की गयी है।


आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।


वहीं 28 अगस्त को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।


राष्ट्रपति भवन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 29 अगस्त को ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Ashiki

Ashiki

Next Story