TRENDING TAGS :
Monsoon in Lucknow: लखनऊ में मौसम हुआ सुहाना, तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव
Monsoon in Lucknow: आज राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से ही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। सुबह 5 बजे से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है।
राजधानी लखनऊ में बारिश (Photo: Ashutosh Tripathi)
Monsoon in Lucknow: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से गर्मी नें लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था, जिसके बाद आज राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से ही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। सुबह 5 बजे से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। कई जगह युवाओं ने बारिश का जमकर लुफ़्त उठाया। कई लोग मौसम का जमकर मज़ा लेते नज़र आए तो वहीं कुछ इस बारिश के चलते परेशान भी दिखें।
काम पर आने जाने वालों के लिए बारिश का मौसम मुसीबत लेकर आया है। क्योंकि जिन रास्तों से वे रोज गुज़रते हैं आज बारिश होने के चलते कई इलाक़ों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग की माने तो प्री मानसून की उत्तर प्रदेश में शुरुआत हो गई है। फ़ज़ुल्लागंज, त्रिवेणी नगर पुराने लखनऊ सहित कई इलाकों में जल भराव देखने को मिला ।
Next Story