×

लखनऊ कालाकांकर कॉलोनी में पहुंचा पुलिस और नगर निगम का दस्ता, रहने वालों ने खुद खाली किया घर

नगर निगम टीम ने नाले पर रहने वाले लोगों को तीन दिन में अस्थायी और सात दिन में स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था।

Ashutosh Tripathi
Reporter Ashutosh TripathiPublished By Shraddha
Published on: 11 Jun 2021 11:50 AM GMT
स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया।
X

स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया।

लखनऊ : महानगर की काला कांकर कॉलोनी में अराजकता व नाले पर अतिक्रमण से परेशान लोगों द्वारा 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाने के मामले में शुक्रवार को नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची। नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों से बात करके मकान खाली करने को कहा, जिसपर स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि नगर निगम टीम ने नाले पर रहने वाले लोगों को तीन दिन में अस्थायी और सात दिन में स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नाले पर कम से कम एक ओर का रास्ता पूरा खाली कराने की हिदायत दी थी। जिसके बाद नोटिस का समय पूरा होने पर नगर निगम पूरे दल बल के साथ वहां पहुंचा और कार्यवाई की।

पेड़ ले जाते हुए लोग

पेड़ ले जाते हुए लोग Photo Ashutosh Tripathi

पेड़ ले जाते हुए लोग
पुलिस जगह को खाली करवा रही

पुलिस जगह को खाली करवा रही Photo Ashutosh Tripathi

पुलिस जगह को खाली करवा रही
काला कांकर कॉलोनी में  नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची

काला कांकर कॉलोनी में नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची Photo Ashutosh Tripathi

काला कांकर कॉलोनी में नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची
नगर निगम की टीम ने मकान खाली करने को कहा

नगर निगम की टीम ने मकान खाली करने को कहा Photo Ashutosh Tripathi

नगर निगम की टीम ने मकान खाली करने को कहा
स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया

स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया Photo Ashutosh Tripathi

स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया
स्थानीय लोग घर खाली करने लगे

स्थानीय लोग घर खाली करने लगे Photo Ashutosh Tripathi

स्थानीय लोग घर खाली करने लगे
मकान को खाली करने में जुटी टीम

मकान को खाली करने में जुटी टीम Photo Ashutosh Tripathi

मकान को खाली करने में जुटी टीम


Shraddha

Shraddha

Next Story