TRENDING TAGS :
लखनऊ कालाकांकर कॉलोनी में पहुंचा पुलिस और नगर निगम का दस्ता, रहने वालों ने खुद खाली किया घर
नगर निगम टीम ने नाले पर रहने वाले लोगों को तीन दिन में अस्थायी और सात दिन में स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था।
लखनऊ : महानगर की काला कांकर कॉलोनी में अराजकता व नाले पर अतिक्रमण से परेशान लोगों द्वारा 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाने के मामले में शुक्रवार को नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची। नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों से बात करके मकान खाली करने को कहा, जिसपर स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि नगर निगम टीम ने नाले पर रहने वाले लोगों को तीन दिन में अस्थायी और सात दिन में स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नाले पर कम से कम एक ओर का रास्ता पूरा खाली कराने की हिदायत दी थी। जिसके बाद नोटिस का समय पूरा होने पर नगर निगम पूरे दल बल के साथ वहां पहुंचा और कार्यवाई की।
Next Story