TRENDING TAGS :
चौक हत्या मामले में पुलिस कमिश्नर ने की कार्यवाई, देखें तस्वीरें
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 'हमारे क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार मृतक के परिवार के साथ है जो भी सहायता जिस तरह से भी होगी सरकार पूरी तरह से मृतक के परिवार की मदद करेगी।
लखनऊ: चौक लूट हत्या पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 'हमारे क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार मृतक के परिवार के साथ है जो भी सहायता जिस तरह से भी होगी सरकार पूरी तरह से मृतक के परिवार की मदद करेगी। सरकार ने इस मामले को सीधा संज्ञान में लिया है 24 घंटे के अंदर हत्यारे पकड़े जाएंगे'। बता दें कि यहियागंज चौकी इंचार्ज अच्युतानंद राय, चौकी इंचार्ज रकाबगंज के साथ दो सिपाही को निलंबित किया गया है।
[gallery ids="522535,522536,522537,522538,522539,522540,522541"]
Next Story