×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: राष्ट्रपति दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, करेंगे अम्बेडकर प्रतिमा शिलान्यास

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज राष्ट्रपति लोकभवन में ऑनलाइन ऐशबाग स्थित अम्बेडकर प्रतिमा शिलान्यास करेंगे।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiNewstrack Shweta
Published on: 29 Jun 2021 1:08 PM IST (Updated on: 29 Jun 2021 1:19 PM IST)
Lucknow News: राष्ट्रपति दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, करेंगे अम्बेडकर प्रतिमा शिलान्यास
X

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज राष्ट्रपति लोकभवन में ऑनलाइन ऐशबाग स्थित अम्बेडकर प्रतिमा शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर गांधी प्रतिमा पर राष्ट्रपति के लिए लोकनृत्य का आयोजन किया गया। जहां कलाकारों ने तरह तरह के नृत्य प्रस्तुत किए।


बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 29 जून मंगलवार को अपने पांच दिवसीय यूपी दौरे के आखिरी दिन सुबह 11.30 बजे राजभवन से लोक भवन पहुचेंगे। फिर राष्ट्रपति योगी सरकार द्वारा लखनऊ के ऐशबाग में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में बनवाये जाने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।


1.34 एकड़ में बनने वाले इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र में एक ओर जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी, तो बाबा साहब की पवित्र अस्थियों के कलश को भी दर्शन के लिए रखा जाएगा।


इसके साथ ही 750 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, आभाषी संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केंद्र, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम करीब 4 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।



\
Shweta

Shweta

Next Story